Advertisement

Ujjain: चार्ज करते समय बात कर रहा था बुजुर्ग, मोबाइल फटा और शरीर के उड़ गए चीथड़े

Share
Advertisement

उज्जैन(Ujjain) से 40 किमी दूर बड़नगर में सोमवार को दिल दहला देने वाली घटना हुई। यहां एक बुजुर्ग घर में चार्जिंग पर लगे मोबाइल फोन पर बात कर रहे थे। इसी दौरान उसमें ब्लास्ट हुआ, जिससे बुजुर्ग के सिर से लेकर सीने तक के चीथड़े उड़ गए। मौके से कोई विस्फोटक सामग्री नहीं मिली। सिर्फ ओप्पो कंपनी का एक फोन बुरी तरह क्षतिग्रस्त मिला।

Advertisement

ऐसे हुआ हादसा

दयाराम को सोमवार को अपने दोस्त दिनेश चावड़ा के साथ गमी के कार्यक्रम में इंदौर जाना था। दिनेश ने रेलवे स्टेशन पहुंचकर उनके लिए भी इंदौर का टिकट ले लिया था। जब काफी देर तक वे स्टेशन नहीं पंहुचे तो दिनेश ने उन्हें कॉल लगाया। कॉल रिसीव करते ही मोबाइल बंद हो गया। इसके बाद मोबाइल लगातार बंद आता रहा। जिसके बाद दिनेश उन्हें देखने खेत पर पहुंचे, तो वहां का नजारा देख उनके होश उड़ गए। उन्होंने पुलिस को इस बात की खबर दी।

सूचना पर TI मनीष मिश्रा और एसआई जितेंद्र पाटीदार मौके पर पहुंचे। बुजुर्ग का गर्दन से लेकर सीने तक का हिस्सा और एक हाथ पूरी तरह से उड़ा मिला। पुलिस ने बताया कि प्रथम दृष्ट्या जांच में पता चला कि कोई विस्फोट हुआ है। घटनास्थल पर ओप्पो कंपनी का मोबाइल फोन डिस्मेंटल कंडीशन में मिला है। बिजली पॉइंट भी पूरी तरह जला हुआ था। मौके पर अन्य कोई विस्फोटक या ज्वलनशील सामग्री भी नहीं मिली है।
थाना प्रभारी मनीष मिश्रा ने बताया कि मोबाइल ब्लास्ट होने से ही बुजुर्ग की मौत होने की आशंका है। शव को पीएम करवाकर परिजनों को सौंपा है। बुजुर्ग खेती किसानी करते थे। पत्नी की मृत्यु के बाद से ही बच्चों से नहीं बनती थी, इसलिए वे खेत पर ही बने कमरे में अकेले रहते थे।

ये 3 गलती बिल्कुल भी न करें –

फोन ओवरलोड न रखें – स्मार्टफोन में बहुत ज्यादा एप और मटेरियल है तो वो जल्दी हीट होने लगता है। इसलिए मेमोरी को 75 से 80% तक खाली रखें।

ओरिजनल चार्जर ही लगाएं – खरीदते वक्त फोन के साथ जो चार्जर मिला है, वो ओरिजिनल होता है। डुप्लीकेट चार्जर से बैटरी खराब होकर जल्दी हीट होने लगती है।

चार्ज करते समय बात न करें – फोन चार्जिंग पर हो तो न खेम खेलें और न ही उससे बात करें।

ये भी पढ़ें: Ujjain में होगा कचरे का निपटारा, 3R तकनीक से किया जाएगा रिसाइकिल

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *