Advertisement

Ujjain: अफगानिस्तान से मैच जीत महाकाल के दरबार पहुंचे भारतीय टीम के खिलाड़ी

महाकालेश्वर मंदिर में खिलाड़ी

महाकालेश्वर मंदिर में खिलाड़ी

Share
Advertisement

Ujjain: मध्य प्रदेश के उज्जैन में स्थित विश्व प्रसिद्ध महाकालेश्वर मंदिर में सोमवार सुबह भस्म आरती में  भारतीय टीम के खिलाड़ी शामिल हुए। उन्होंने नंदी हॉल से बैठकर बाबा महाकाल की दिव्य भस्म आरती के दर्शन किए।

Advertisement

उज्जैन के महाकालेश्वर मंदिर में देशभर से भक्तों के आने का सिलसिला जारी रहता है। रविवार को इंदौर में खेले गए भारत और अफगानिस्तान के बीच खेले गए मैच में भारत की जीत के बाद भारतीय खिलाड़ी महाकालेश्वर मंदिर दर्शन करने पहुंचे। रवि बिश्नोई, तिलक वर्मा, वाशिंगटन सुंदर और जितेश शर्मा ने नंदी हाल में से भगवान महाकाल की आरती देख आशीर्वाद लिया। इस दौरान सभी खिलाड़ी बाबा महाकाल की भक्ति में लीन दिखाई दिए।

Ujjain: आरती देख धन्य हो गए

सोमवार सुबह बाबा महाकाल की भस्म आरती देखने के बाद भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाड़ी जितेश शर्मा ने मीडिया से बातचीत में कहा कि मैं बाबा महाकाल का भक्त हूं और समय मिलते ही बाबा के दर्शन करने आ जाता हूं, मुझे यहां आकर अद्भुत आनंद की प्राप्ति होती है।

बाबा महाकाल के पहली बार दर्शन करने आए खिलाड़ी रवि बिश्नोई ने बताया कि विश्व प्रसिद्ध बाबा महाकाल के मंदिर और यहां होने वाली भस्म आरती के बारे में सुना तो था, लेकिन आज पहली बार इस आरती में शामिल होने और इसके दिव्य दर्शन करने का मौका मिला। अन्य खिलाड़ी भी बाबा महाकाल के इन दर्शनों का लाभ लेकर प्रसन्न नजर आए।

यह भी पढ़ें:Dry Day in MP: 22 जनवरी को एमपी में ड्राई डे, प्राण प्रतिष्ठा का मनाया जाएगा जश्न

Follow Us On Twitterhttps://twitter.com/HindiKhabar

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *