Advertisement

आज 10 हजार से ज्यादा चिकित्सक काली पट्टी बांधकर करेंगे काम

Share
Advertisement

मध्यप्रदेश राज्य शासकीय चिकित्सा महासंघ के द्वारा लगातार विरोध प्रदर्शन किया जा रहा है। दरअसल उनकी मांगों को पूरा नहीं किया जा रहा है। इस वजह से वह लगातार विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं। आज भी अपनी मांगों को लेकर प्रदेश भर के करीब 10,000 से ज्यादा चिकित्सक काली पट्टी बांधकर सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन करने वाले हैं। अगर उनकी मांगों को जल्द पूरा नहीं किया गया तो वह हड़ताल पर चले जाएंगे।

Advertisement

जानकारी के मुताबिक, बीते दिन यानी मंगलवार को इंदौर के एमजीएस कॉलेज स्थित पीसीएम हॉल में डॉक्टर और विद्यार्थियों की बैठक आयोजित की गई थी। जिसमें यह तय किया गया कि आज यानी बुधवार के दिन सभी चिकित्सक काली पट्टी बांधकर काम करेंगे। इसको लेकर अध्यक्ष अरविंद घनघोरिया द्वारा बताया गया है कि केंद्र सरकार की डीएमसीपी ज्ञानी डायनेमिक एसक्यूएल करियर प्रोग्रेशन के चलते हर 4 साल में सरकारी डॉक्टरों का प्रमोशन किया जाता है।

लेकिन मध्यप्रदेश के डॉक्टरों को इस योजना का लाभ नहीं दिया जा रहा है। जिस वजह से वह लगातार मांग कर रहे हैं। डॉक्टरों की मांग है कि मध्यप्रदेश में भी डीएसीपी लागू की जाना चाहिए ताकि उन्हें भी प्रमोशन मिलना शुरू हो सके। इससे गांव में भी डॉक्टरों की किल्लत खत्म हो जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *