Advertisement

Madhya Pradesh: सबसे तेज साफा बांधने में शख्स को है महारत हासिल, बनाए दो गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड

Share
Advertisement

एमपी के बैतूल के युवक ने एक साल के अंदर ही अपने नाम दो गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड दर्ज करा लिए हैं। इन दोनें रिकॉर्ड में से एक रिकॉर्ड सबसे तेज साफा बांधने का है तो वहीं दूसरा सबसे बड़ा साफा बांधने का है। हम बात कर रहे हैं शहर में रहने वाले आदित्य पचौली की जो की पेशे से एक वकील हैं और साथ ही 15 साल से साफा बांधने का काम भी कर रहे हैं।

Advertisement

साफा तो कई लोग बांधते हैं लेकिन आदित्य की जो खूबी है वो उन्हें सबसे अलग बनाती है वो है कि वो पलक झपकते ही झट से साफा बांध देते हैं। साफा बांधने के लिए पुरे शहर में मशहूर आदित्य पचौली ने अपने इस हुनर और कला को विश्व स्तर पर पहुंचाने के लिए एक कदम उठाया और गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड के लिए एटेम्पट किया।

आदित्य पचौली ने हाल ही में तेज साफा बांधने का रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है। 22 फरवरी 2022 को गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में सबसे तेज साफा बांधने के रिकॉर्ड के लिए अप्लाई किया था। जिसके लिए एटेम्पट करने की तारीख उन्हें 26 मार्च दी गई। इसी दिन आदित्य ने छत्रपति शिवाजी ऑडिटोरियम में एक व्यक्ति के सिर पर मात्र 14 सेकंड एवं 12 माइक्रो सेकंड में साफा बांध दिया।

इस साफे को बांधने का जो क्राइटेरिया दिया गया था उसमें समय 20 सेकंड का था और कपड़े की लम्बाई 3 मीटर थी लेकिन आदित्य पचौली ने दिए गए समय से कम समय में ही साफा बांध दिया और कपड़े की लंबाई 3 मीटर की जगह 4.25 मीटर रखी। 26 मार्च 2023 को एटेम्पट किए गए रिकॉर्ड को आदित्य पचौली के नाम दर्ज किया गया और गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड ने 17 जुलाई को उन्हें सर्टिफिकेट भेजा।

ये भी पढ़ें: जबलपुर में बरगी डैम के गेट खोले गए, नर्मदा किनारे बसे जिलों में अलर्ट जारी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *