Advertisement

सियासी कलह : भरे मंच पर अखिलेश यादव ने अपने पिता को किया था बेइज्जत, अजय राय ने लिया बदला

Share
Advertisement

कांग्रेस और सपा में सियासी कलह थमने का नाम ही नहीं ले रही है। सपा प्रमुख के ‘चिरकुट नेता’ वाले बयान के बाद यूपी कांग्रेस के अध्यक्ष अजय राय ने तीखी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा “अखिलेश यादव ने तो अपने पिता का सम्मान नहीं किया, किसी और का क्या करेंगे ? यादव जी ने भरे मंच पर अपने पिता का सम्मान नहीं किया तो हम जैसे नेताओं और कार्यकर्ताओं का कैसे करेंगे?”

Advertisement

सियासी कलह : अजय राय ने माफ़ी मांगते हुए अखिलेश यादव पर कसा तंज

इतना ही नहीं अजय राय ने हमला बोलते हुए हाथ जोड़कर अखिलेश को तंज कसा।  उन्होंने हाथ जोड़कर कहा “अखिलेश जी, हमसे कोई गलती हुई हो तो माफ़ करें।  BJP का सफाया करने में हमारा साथ दें न कि हमसे लड़े। कांग्रेस ने हर वक्त सपा का साथ दिया है और अब आप वादाखिलाफी का आरोप लगा रहे हैं।”

बहरहाल, मध्यप्रदेश में सीट नहीं मिलने से नाराज़ अखिलेश यादव ने कांग्रेस पर वादाखिलाफी का आरोप लगाया था। इस पर अजय राय ने कहा कि “मध्यप्रदेश में तो सपा का कोई जनाधार ही नहीं है। इसलिए हमने आपसे आपका साथ मांगा लेकिन आपने अभद्र भाषा का प्रयोग किया। अखिलेश जी आप तो विदेश में पढ़कर आए हैं..इतने बड़े नेता और पूर्व CM के बेटे हैं..उसके बाद भी आपमें तहज़ीब नहीं है जो आपने गाली-गलौज की..हमारी पार्टी और हम सभी का सम्मान करते हैं।”

सपा और कांग्रेस के बीच इस सियासी जंग का कारण क्या है ? जानने के लिए पढ़िए ये खबर –

सपा-कांग्रेस में सियासी घमासान, अखिलेश के बयान के बाद कांग्रेस ने किया पलटवार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *