Advertisement

Ram Mandir: श्री महाकालेश्वर मंदिर का प्रांगण हुआ राममय, हुई श्री राम की भव्य आरती

श्री महाकालेश्वर मंदिर का प्रांगण भी हुआ राममय

श्री महाकालेश्वर मंदिर का प्रांगण भी हुआ राममय

Share
Advertisement

Ram Mandir: प्राण प्रतिष्ठा होने के साथ ही महाकालेश्वर मंदिर में प्रांगण में भी  भगवान श्रीराम की भव्य आरती हुई। साथ ही आज दीपोउत्सव भी मनाया जाएगा।

Advertisement

Ram Mandir: मंदिर में भगवान श्री राम की महाआरती

मंदिर प्रबंध समिति के प्रशासक संदीप कुमार सोनी ने बताया कि श्री महाकालेश्वर मंदिर प्रबंध समिति द्वारा श्री महाकालेश्वर मंदिर में भगवान श्री महाकालेश्वर जी की प्रातः कालीन होने वाली भस्मार्ती में बाबा महाकाल का महापूजन फलों के रस से अभिषेक एवं भगवान श्रीराम को प्रिय खिरान का भोग लगाकर मनाया गया। जिसके बाद नंदी मण्डपम एवं गणेश मण्डपम के प्रथम 3 बैरिकेड में भगवान श्रीराम का संकीर्तन प्रख्यात कलाकारों द्वारा किया गया। जिसके बाद नंदी मण्डपम एवं गणेश मण्डपम के प्रथम 3 बैरिकेड में शिवराम स्तुति की गई। आज श्री महाकालेश्वर मंदिर में दोपहर को भगवान श्रीराम जी की महाआरती कर एवं प्रसाद वितरण किया गया, इस दौरान मंदिर परिसर में ड्रोन से पुष्पवर्षा की गई।

शाम को होगा 1 लाख दीपकों का प्रज्जवलन

शिखर दर्शन स्थल एवं कोटीतीर्थ कुण्ड के चारों ओर सायं 7 बजे 1 लाख दीप प्रज्जवलन कार्यक्रम आयोजित किया गया है। साथ ही शिखर दर्शन स्थल एवं कोटीतीर्थ कुण्ड के चारों ओर सायं 7 बजे 1 लाख दीप प्रज्जवलन किये जायेंगे। जिससे शिखर दर्शन स्थल एवं कोटीतीर्थ कुण्ड के चारो ओर दीपों से “जय श्री राम” लिखा जाएगा। श्री महाकालेश्वर मंदिर परिसर में सायं 7:30 बजे से प्रख्यात भजन संध्या आयोजित की गई है। श्री महाकालेश्वर मंदिर परिसर से रात्रि 8 बजे आकर्षक एवं भव्य आतिशबाजी की जाएगी।

यह भी पढ़ें:Ram Mandir: भारत ही नहीं बल्कि पूरी दुनिया में खुशी का माहौल

Follow Us On Twitter-https://twitter.com/HindiKhabar

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अन्य खबरें