Advertisement

MP में फोटो पर सियासत, सदन में नेहरू की जगह लगी बाबा साहेब अंबेडकर की तस्वीर

Share
Advertisement

MP News: मध्य प्रदेश में शीतकालीन सत्र के पहले दिन विवाद खड़ा हो गया है।  दरअसल पूर्व प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू की तस्वीर हटाकर डॉ. बीआर अंबेडकर की फोटो लगा दी गई। साल 1996 से स्पीकर की सीट के पीछे जवाहर लाल नेहरू और महात्मा गांधी की फोटो लगी थी। जिसे हटाकर अब अंबेडकर की फोटो लगा दी गई है। अब इसको लेकर कांग्रेस के नेताओं ने विरोध जताया है। कांग्रेस के नेताओं का कहना है कि अंबेडकर की फोटो हमें कोई दिक्कत नहीं है लेकिन जवाहर लाल नेहरू की फोटो हटाना गलत है।

Advertisement

कांग्रेस विधायक अजय सिंह ने कहा कि बीजेपी के तरफ से इतिहास को बदलने की साजिश की जा रही है। उन्होंने कहा कि हम डॉ.बीआर अंबेडकर की फोटो का स्वागत करते है लेकिन पूर्व प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू के योगदान को भी नजरअंदाज नहीं किया जा सकता। उनकी तरफ से सदन में फिर से नेहरू की फोटो लगाए जाने की मांग की गई है।

मामले को लेकर कांग्रेस मीडिया विभाग के उपाध्यक्ष अब्बास हाफ़िज का बयान भी सामने आया उन्होंने कहा कि जवाहरलाल नेहरू की तस्वीर हटाकर बीजेपी ने उनका अपमान किया है। इतिहास को मिटाने की कोशिश की जा रही है। उन्होंने कहा कि तस्वीरों को फिर लगाने से मांग की गई है अगर ऐसा नहीं किया गया तो कांग्रेस के विधायक वहां तस्वीर लगाएंगे।

‘विधानसभा के प्रमुख सचिव का भी आया बयान’

वहीं मामले को लेकर जब विवाद खड़ा हो गया तो मध्यप्रदेश के प्रमुख सचिव एपी सिंह की भी प्रतिक्रिया सामने आई। स्पीकर गिरीश गौतम की तरफ से खराब हुई तस्वीरों को बदलने का फैसला लिया गया था। डॉ.बीआर अंबेडकर लगाने का फैसला उनका ही था।

ये भी पढ़ें:MP News: पूर्व सीएम शिवराज सिंह को दिल्ली से आया बुलावा, भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा से करेंगे मुलाकात

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *