Advertisement

मैहर में होने वाली पंडित धीरेंद्र शास्त्री की कथा हुई कैंसिल

Share
Advertisement

सतना: प्रदेश सहित पूरे देश भर में बहुत ही कम समय में कथावाचक के रूप में अपनी अलग पहचान बनाने वाले बागेश्वर धाम महाराज पंडित धीरेंद्र शास्त्री (Pandit Dhirendra Krishna Shastri)) की चर्चा हर किसी की जुबान पर है। उनकी कथा सुनने के लिए लाखों की संख्या में भक्तों की भीड़ उमड़ती है। जहां वह जाते हैं, वहां उनके दर्शन के लिए सड़कें जाम हो जाती हैं लोग थम से जाते हैं। आपको बता दें बागेश्वर धाम महाराज पंडित धीरेंद्र शास्त्री की 3 मई से 7 मई तक मैहर में भव्य कथा का आयोजन होना था। यह कथा मैहर विधायक नारायण त्रिपाठी द्वारा आयोजित कराई जा रही थी।

Advertisement

लेकिन किन्हीं कारणों बस यह कथा कैंसिल हो गयी है। जिसकी जानकारी आज बागेश्वर धाम महाराज पंडित धीरेंद्र शास्त्री ने वीडियो के माध्यम से लोगों को दी। ऐसे में कथा कैंसिल होने से लोग निराश हो गए हैं। वीडियो में बागेश्वर धाम महाराज पंडित धीरेंद्र शास्त्री ने बताया कि 3 मई से मैहर में जो कथा होनी थी वह अति व्यस्तता के कारण वा संतों की आज्ञा के कारण कैंसिल हो गयी है अब इस कथा को आगे बढ़ा दिया गया है।

उन्होंने कहा कि हमारे बागेश्वर धाम की कृपा से मैहर के विधायक नारायण त्रिपाठी जी के माध्यम से जो कथा का आयोजन होना था, वह जनवरी के मध्य में होना सुनिश्चित हुआ है, चूंकि हमारी अति व्यस्तता हो गई, और लगभग आज से ठीक 2 दिन पहले संतों की हमें आज्ञा लगी, संतों की आज्ञा की अवहेलना नहीं की जा सकती, उस आज्ञा के कारण हम इस कथा को स्थगित करके जनवरी में समय सुनिश्चित करके, आप सब की सेवा करने और आप सबके दर्शन करने हम आएंगे। इस बीच में हम मैहर मां भगवती को प्रणाम करने अवश्य आएंगे. उन्होंने कहा कि हमारी इस कथा को कैंसिल ना मान करके तारीख को आगे बढ़ाना माना जाए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अन्य खबरें