Advertisement

MP Politics: ‘मैं लौटकर आऊंगा ये वादा रहा…’ हार के बाद नरोत्तम मिश्रा

Narottam Mishra-home minister of madhya pradesh

Narottam Mishra-home minister of madhya pradesh

Share
Advertisement

MP Politics: मध्य प्रदेश में बीजेपी प्रचंड बहुमत के साथ सत्ता में वापस आ गई है। इस चुनाव में तत्कालीन गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा की हार के चर्चें हर जगह हो रहे हैं। दत्तिया सीट से लगातार तीन बार चुनाव जीते नरोत्तम मिश्रा को इस बार हार का सामना करना पड़ा है। हार के बाद नरोत्तम सुर्खियों में आ गए हैं। उन्होंने कार्यकर्ताओं से कहा मैं लौटकर वापस आऊंगा। ये मेरा आपसे वादा रहा है। इस बीच ये भी जोर पकड़ने लगी है। कि नरोत्तम उपचुनाव लड़ सकते है और वो सीट मुरैना जिले कि दिमनी सीट भी हो सकती है।

Advertisement

आपको बता दें नरोत्तम मिश्रा इस बार चौथी बार चुनाव लड़ा था। यहां से कांग्रेस उम्मीदवार भारती राजेंद्र ने 7,742 वोटों से जीत हासिल की है। इससे पहले नरोत्तम मिश्रा ने 2008, 2013 और 2018 में जीत हासिल की है। विधानसभा की कुल 230 सीटों में से बीजेपी ने 163 सीटें जीती हैं। कांग्रेस 66 सीटों पर सिमट गई है।

MP Politics: नरोत्तम मिश्रा लड़ सकते है उपचुनाव

बताते चले नरोत्तम मिश्रा मध्य प्रदेश सरकार में हैवीवेट मंत्रियों में से माने जाते है और इस बार कि हार कि वजह से उनके राजनीतिक करियर की चर्चाएं शुरू हो गई है। नरोत्तम मिश्रा ने कहा, मैं दतिया और राज्य की जनता को धन्यवाद देना चाहता हूं। हमें हमेशा लोगों के जनादेश को स्वीकार करना चाहिए। लोगों द्वारा लिया गया निर्णय हमेशा सही होता है। शायद मैं सेवा नहीं कर सका। इसलिए उन्होंने किसी और को चुना। शायद वो (कांग्रेस उम्मीदवार) दतिया की जनता की भलाई के लिए काम करेंगे, यही सबने सोचा होगा।’

नरोत्तम मिश्रा कार्यकर्ताओं से क्या बोले

इससे पहले नरोत्तम मिश्रा ने कहा, सरकार आपकी, ललकार आपकी और दलकार आपकी। किसी भ्रम में मत आ जाना, समुद्र का पानी उतरता देख किनारे पर घर मत बना लेना। मैं लौट कर आऊंगा, ये वादा है और दोगुनी गति और ऊर्जा से वापसी करूंगा। उन्होंने शायरी भी सुनाई और कहा, इतना भी इतना भी गुमान न कर अपनी जीत पर ऐ बेखबर, तेरी जीत से ज्यादा चर्चे मेरी हार के हैं। उन्होंने यह बात दतिया से भोपाल जाते वक्त कही। उन्होंने पार्टी बात दतिया से भोपाल जाते वक्त कही। उन्होंने पार्टी वर्कर्स से कहा, क्या हार में क्या जीत में, किंचित नहीं भयभीत मैं। कर्म पथ पर जो भी मिला, यह भी सही वह भी सही। मैं लौटकर आऊंगा ये वादा

ये भी पढ़ें:तीन दिन में कमाई 300 करोड़ के पार.. बॉक्स ऑफिस पर जारी है Animal का शोर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *