Advertisement

MP: पीएम मोदी ने दी 7853 करोड़ की परियोजनाओं की सौगात, तीन ट्रेनों को दिखाई हरी झंडी

Share
Advertisement

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज यानी सोमवार (24 अप्रैल) को मध्यप्रदेश के रीवा में दौरे पर रहे। आज पीएम मोदी राष्ट्रीय पंचायती राज दिवस के मौके पर रीवा में कई परियोजनाओं की सौगात दी है। इस मौके पर पीएम के साथ मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान भी मौजूद रहे। सीएम शिवराज सिंह चौहान ने सुपारी आर्ट से बनी कलाकृति भेंट कर पीएम मोदी का स्वागत किया। पीएम ने जनता को संबोधित किया और सरकार की परियोजनाओं का लोकार्पण एवं शिलान्यास किया।

Advertisement

पीएम रीवा में राष्ट्रीय पंचायती राज दिवस पर आयोजित पंचायती राज सम्मेलन को संबोधित किया। एसएएफ ग्राउंड पर आयोजित कार्यक्रम में पीएम मोदी 17,000 करोड़ की लागत वाली परियोजनाओं की आधारशिला रखी। 7853 करोड़ के कार्यों का शुभारंभ भी किया।

इस मौके पर पीएम मोदी ने प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत चार लाख हितग्राहियों को वर्चुअल माध्यम से गृह प्रवेश कराया। पीएम मोदी ने वर्चुअल माध्यम से रीवा-इतवारी ट्रेन समेत तीन नई ट्रेनों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। पीएम ने रीवावासियों को तीन नई ट्रेनों रीवा-इतवारी ट्रेन, छिंदवाड़ा-नैनपुर ट्रेन और नैनपुर-छिंदवाड़ा ट्रेन की सौगात दी और रेल परियोजनाओं को राष्ट्र को समर्पित किया।

पीएम मोदी ने अपने संबोधन में कहा कि आजादी के इस अमृतकाल में हम सभी देशवासियों ने विकसित भारत का सपना देखा है और उसे पूरा करने के लिए दिन-रात मेहनत कर रहे हैं। भारत को विकसित बनाने के लिए भारत के गांवों की सामाजिक व्यवस्था को विकसित करना जरूरी है।

अपने संबोधन में पीएम मोदी ने कांग्रेस पर निशाना साधा, उन्होंने कहा कि पूज्य बापू कहते थे भारत की आत्मा गांवों में बसती है, लेकिन कांग्रेस ने गांधी के विचारों को भी अनसुना किया। 90 के दशक में पंचायती राज के नाम पर खानापूर्ति की, ध्यान नहीं दिया। 2014 के बाद से देश ने अपनी पंचायतों के सशक्तिकरण का बीड़ा उठाया। आज इसके परिणाम नजर आ रहे हैं। आज भारत की पंचायतें गांवों के विकास की प्राणवायु बनकर उभर रही हैं।

ये भी पढ़ें: चुनाव से पहले ऐसे TI शहर से होंगे बाहर, जानें पूरी जानकारी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *