Advertisement

चुनाव से पहले ऐसे TI शहर से होंगे बाहर, जानें पूरी जानकारी

Share
Advertisement

चुनाव से पहले राजनीतिक दल ही नहीं, पुलिस महकमे में भी हलचल शुरू हो गई है। चुनाव से पहले जिले में तैनात ऐसे टीआइ शहर से बाहर होंगे, जिन्हें ग्वालियर में तीन साल या इससे अधिक समय हो चुका है। जिले में कुल 42 थाने हैं, इसमें से शहर में 22 थाने हैं। शहर के 22 में से 15 थानों के टीआइ शहर से बाहर भेजे जाएंगे। इसमें शहर के लगभग सभी बड़े थाने शामिल हैं। ऐसे थाना प्रभारियों की जानकारी पुलिस मुख्यालय से मांगी गई है, इसके चलते सूची तैयार हो गई है। मई में इनके स्थानांतरण की शुरुआत हो सकती है।

Advertisement

अब जब पुलिस महकमे में टीआइ स्तर के अधिकारियों की बदली की सुगबुगाहट शुरू हो गई है तो यह टीआइ आसपास के जिले और अपने पसंद के जिले में पोस्टिंग के लिए भागदौड़ में लग गए हैं। इस बदली का असर सबसे ज्यादा शहर में दिखेगा, क्योंकि देहात के 19 थानों में से गिनती के थाने निरीक्षकों के हवाले हैं। अधिकांश थानों में उप निरीक्षक प्रभारी हैं।

शहर के अधिकांश प्रमुख थानों के टीआइ बदले जाएंगे। इसका असर भी पड़ेगा। अभी जो टीआइ हैं, वह यहां के अपराध के तरीके, अपराधियों कोबखूबी जानते हैं। क्षेत्र की जनता, प्रमुख लोगों से परिचित हैं। नए थाना प्रभारियों को समझने में समय लगेगा। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि इसलिए अभी से बदली की जाएगी, ताकि आचार संहिता लागू होने से पहले ही थाना प्रभारी अपने क्षेत्र को समझ सकें।

यह टीआइ भेजे जाएंगे बाहर

  • कोतवाली थाना प्रभारी दामोदर गुप्ता, महाराजपुरा थाना प्रभारी पंकज त्यागी, माधोगंज थाना प्रभारी महेश शर्मा, थाटीपुर थाना प्रभारी विनय शर्मा, पुरानी छावनी थाना प्रभारी आसिफ मिर्जा वेग, जनकगंज थाना प्रभारी आलोक सिंह परिहार, कंपू थाना प्रभारी दीपक यादव, पड़ाव थाना प्रभारी प्रशांत यादव, इंदरगंज थाना प्रभारी अनिल सिंह भदौरिया, सिरोल थाना प्रभारी गजेंद्र सिंह धाकड़, ग्वालियर थाना प्रभारी राजेंद्र सिंह परिहार, झांसी रोड थाना प्रभारी शैलेंद्र भार्गव, मुरार थाना प्रभारी संजीव नयन शर्मा, गोला का मंदिर थाना प्रभारी रामनरेश यादव, महिला थाना प्रभारी अनीता मिश्रा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *