Advertisement

MP News: दमोह के ‘दानवीर कर्ण’ ने दान किया देह, ख़बर में जानिए कौन है ये दानवीर

MP News_ retired bmo of damoh donated his body and life earned income in hindi
Share
Advertisement

MP News: मध्य प्रदेश के दमोह में रिटार्यड BMO ने अपने शरीर का दान कर दिया है। इन्होंने इससे पहले अपनी करोड़ों की संपत्ति भी दान कर दी थी। उनकी तुलना दानवीर कर्ण से की जाती है क्योंकि कर्ण के समान ही सेवानिवृत्त बीएमओ डॉ. जेपी खरे ने भी अपनी जीवन भर की कमाई को दान कर दिया है। और उसके बाद अपने देह का भी दान कर दिया ताकि मेडिकल के बच्चे पढ़ाई कर सकें।  ये बुजुर्ग चिकित्सक आज पूरे क्षेत्र के लोगों के लिए प्रेरणा स्रोत हैं।

Advertisement

MP News: लोगों की सेवा करते हैं डॉ. जेपी खरे 

डॉ. जेपी खरे की उम्र करीब 83 वर्ष है। वे धनगोर गांव के रहने वाले हैं जो दमोह के तेंदूखेड़ा से सात किलोमीटर दूर है। डॉ. जेपी खरे ने शासकीय सेवा के दौरान कई जिलों में काम किया और अपनी सेवानिवृत्ति से पहले विभिन्न स्थानों में स्थानांतरित हो गए। लेकिन वे अपनी नौकरी से इस्तीफा देकर वीआरएस ले लिया।

MP News: 10 रूपए में करते थे ईलाज

बता दें कि डॉ. जेपी खरे ने तेंदूखेड़ा में लोक स्वास्थ्य केंद्र  शुरू किया। यहां वे लोगों का ईलाज मात्र 10 रुपए में करते थे। लेकिन कर्मारियों को पर्याप्त तन्खवाह दी जा सके इसके लिए उन्होंने बाद में किराया बढञाकर 50 रूपए कर दिया है। इतना हीं नहीं जबलपुर और नागपुर के विशेषज्ञ डॉक्टरों को भी डॉ. खरे तेंदूखेड़ा बुलाते हैं, ताकि क्षेत्र के लोग अपना इलाज यहीं करा सकें और उन्हें भटकना न पड़े।

प्राण प्रतिष्ठा के अवसर पर भवन किया सार्वजनिक

22 जनवरी को प्राण प्रतिष्ठा के बाद डॉ जेपी खरे ने अपने एक छोटे भवन में सुंदराकांड का पाठ करवाया था। पाठ के बाद उन्होंने ऐलान किया कि ये भवन सार्वजिनक कामों के लिए इस्तेमाल किया जाएगा। उन्होंने कहा कि इस भवन में जातिगत या किसी भी तरह का कोई भेदभाव नहीं किया जाएगा।

ये भी पढ़ें- Bihar: समारोह की सफलता कार्यकर्ताओं की मेहनत का परिणाम- उमेश कुशवाहा

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरो को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *