Advertisement

MP News: होली का जश्न में, गंगा में कूदे बीटेक के दो छात्र , डूबने से हुई मौत

Share
Advertisement

सिलवानी में अंगारों पर चलती आस्था दहकते अंगारों पर सैकड़ों की संख्या में श्रद्धालु निकले. सर्वप्रथम संगीतमय हनुमान चालीसा का पाठ, विशेष होली महोत्सव गीतों की प्रस्तुति, सुप्रसिद्ध भजन गायक मनमोहन शर्मा भव्य प्रस्तुति, विशेष फाग गीत की प्रस्तुति दी गई. यह प्रथा लगभग 150 साल पुरानी है. ऐसा मानना है कि जो भी व्यक्ति इन अंगारों पर चलते हैं जिससे हर एक व्यक्ति के वर्षों पुराने रोग दोष दूर हो जाते है और जिसकी जो भी मान्यता होती हैं वो पूरी होती है.

Advertisement

लगभग 10 वषों से लगातार समाजसेवी युवा नेता जयदीप पटेल की ओर से कार्यक्रम का आयोजन किया जाता है. इन दहकते अंगारों पर बच्चे, बूढ़े और महिलाएं सभी वर्ग समानता के साथ चलते हैं. अंगारों पर चलती आस्था दहकते अंगारों पर सैकड़ों की संख्या में श्रद्धालु निकले.

धधकते अंगारों पर चलने की सही जानकारी क्या है, उसको लेकर लोग कुछ भी नहीं कह पा रहे हैं. गांव के बच्चे और बुर्जुगों का कहना है कि गांव में कोई नेचुरल डिजास्टर नहीं आती है. सुख, शांति, समृद्धि के लिए हमारे बुर्जुगों और बच्चे कई वर्षों से प्रथा चली आ रही है. यह हर साल होली दहन के बाद इसका आयोजन ग्रामीण करते हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अन्य खबरें