Advertisement

MP News: पिता बेचते हैं आइसक्रीम…बेटा कठिन परिश्रम के बाद बना DSP

Share
Advertisement

MP News: काम करने के लगन हो और कुछ पाने का जूनुन हो तो इंसान क्या कुछ नहीं कर सकता। उज्जैन के राठौर परिवार के घर पर खुशी का ठिकाना नहीं रहा। जब MPPSC का रिजल्ट आया।  

Advertisement

दरअसल राठौर परिवार के बड़े बेटे हर्ष राठौर ने MPPSC का एग्जाम क्रैक दिया। और अब हर्ष राठौर को मध्य प्रदेश में  dsp पद पर तीसरी रैंक मिली है। अब्दालपुरा में रहने वाले तेज सिंह राठौर के दो बेटे हैं। छोटा बेटा हैदराबाद में इंजीनियर है और बड़े बेटे ने डीएसपी पद को हासिल कर लिया है। तेज सिंह राठौड़ ने चर्चा के दौरान कहा कि वह आइसक्रीम और अन्य छोटा-मोटा कारोबार करते हैं।

उन्हें उम्मीद थी कि उनका बड़ा बेटा जरूर उनका नाम रोशन करेगा। तेज सिंह राठौड़ का ख्वाब है कि आगे उनका बेटा भारतीय लोक सेवा संघ आयोग की परीक्षा में भी अपना स्थान बनाएगा।

पड़ोसियों ने कहा- हमें कोई आश्चर्य नहीं

हर्ष राठौर के पड़ोस में रहने वाले नीलेश यादव ने कहा कि हमें कोई आश्चर्य नहीं हुआ कि हर्ष का डीएसपी के पद पर सलेक्शन हुआ है। उन्होंने कहा कि उन्हें कई सालों पहले ही उम्मीद थी कि हर्ष प्रशासन या पुलिस में बड़े पद पर सेवाएं देगा। उन्होंने कहा कि हर्ष शुरू से ही पढ़ने में टॉपर रहा है। उसने हाई स्कूल, हाई सेकेंडरी के साथ-साथ अन्य कॉलेज की परीक्षाओं में भी अव्वल स्थान हासिल किया है, इसलिए पूरे इलाके के लोगों को उम्मीद थी कि हर्ष का सिलेक्शन किसी बड़े पद पर होगा।

ये भी पढ़ें:New Year Eve Delhi Traffic Advisory: न्यू ईयर सेलिब्रेशन से पहले जान ले दिल्ली पुलिस की ट्रैफिक एडवायजरी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अन्य खबरें