Advertisement

MP: गुना में भीषण हादसा, डंपर से टक्कर के बाद बस में लगी आग, 13 की मौत कई जख्मी

Share
Advertisement

एमपी के गुना में हुए दर्दनाक सड़क हादसा हुआ है। गुना से आरोन जा रही एक पैसेंजर बस सामने से आ रहे डंफर से टकराकर पलट गई। हादसे के तुरंत बाद बस में भारी आग लगी, जिससे वह आग के गोले में बदल गया। इस हादसे में 13 लोग मारे गए। आग के दौरान बस में बैठे कई लोग झुलस गए। उनकी स्थिति गंभीर है, मृतकों की संख्या बढ़ सकती है। बस ड्राइवर की डंफर से टकराने के तुरंत बाद मर गया। हादसे के बाद अधिकांश यात्रियों ने बस का कांच तोड़कर खुद को बचाया और बाहर निकलने में कामयाब रहे; घायलों को एंबुलेंस से जिला अस्पताल भेजा गया।

Advertisement

आग पर पूरी तरह काबू पाने के बाद प्रशासन की टीम ने बचाव शुरू किया, तो बस से कंकाल निकलना शुरू हो गया। फौरन गुना के कलेक्टर तरुण राठी ने मीडिया को बताया कि 12 लोगों की मौत और 14 लोगों के घायल हो गए। प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने घायलों और मृतकों के इलाज के लिए मुआवजा भी घोषित किया है। फोन पर केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने भी अधिकारियों को बचाव और उपचार के निर्देश दिए हैं।

गुना हादसे पर सीएम मोहन यादव ने संज्ञान लेते हुए हादसे की जांच के आदेश दिए हैं। उन्होंने मृतकों को 4-4 लाख के मुआवज़े का ऐलान किया है।

सूत्रों ने बताया कि बस काफी पुरानी थी। उसके पास फिटनेस या बीमा था कि नहीं? इन सवालों का उत्तर देने से गुना कलेक्टर तरुण राठी बचते नजर आए। सूत्रों के अनुसार, सिर्फ गुना के बीजेपी नेता की चर्चा होती है। मुख्यमंत्री मोहन यादव के जांच आदेश के बाद यह साफ हो जाएगा कि यह सिर्फ फिटनेस या बीमा था। 12 लोगों की जीवन यात्रा, जो घर जाने के लिए बस में बैठे थे, बहुत दर्दनाक रूप से समाप्त हो गई।

सवाल यही की आखिर प्रशासन समय से पहले क्यों नहीं जागता? कंडम बसे रोड़ पर सवारी ढोने का काम क्यों जारी रहता है? क्या प्रशासन को कोई कार्रवाई करने के लिए किसी बड़े हादसे का इंतजार रहता है? गुना के कलेक्टर साहब और परिवहन विभाग ही इसका उत्तर देंगे।

ये भी पढें: Bhadohi: कोहरे व ठंड का प्रकोप, जीटी रोड पर पलटी ट्रक, कई ट्रेनें रद्द

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *