Advertisement

MP NEWS: सीएम शिवराज सिंह ने सीधी में हुए एक्सीडेंट की घटना पर जताया दुःख

Share
Advertisement

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कैबिनेट की बैठक से पहले सीधी बस एक्सीडेंट की घटना पर कहा कि कल रात सीधी जिले में बहुत दु:खद और दुर्भाग्यपूर्ण घटना घटित हुई। जिसमें हमारे कई साथी नहीं रहे। ट्रक का टायर बस्ट होने से वह अनियंत्रित होकर 3 खड़ी बसों से टकरा गया। जिसके चलते बस में बैठे या नीचे खड़े लोग इस दुर्घटना का शिकार हो गए।

Advertisement

सीएम शिवराज सिंह चौहान ने बताया कि हम रात में ही घटनास्थल पहुंचे और उसके बाद रीवा अस्पताल में हर एक घायल से मिलकर उनकी कुशलक्षेम जानी। डॉक्टरों और अधिकारियों को इलाज की बेहतर व्यवस्था के निर्देश दिए हैं। आवश्यकता होने पर बाहर भी उपचार कराने का फैसला किया है। सीएम ने कहा कि घटना में हमारे जो साथी नहीं रहे, उनके परिवारों के साथ मध्यप्रदेश सरकार खड़ी है। उन परिवारों को पूरा सहयोग प्रदान किया जाएगा।

बीती रात हुआ था हादसा

बता दे मध्य प्रदेश के सीधी जिले में शुक्रवार देर शाम एक्सीडेंट की बड़ी घटना हुई थी जहां मोनिया टनल के पास ट्रक की टक्कर से 3 बसें पलट गई थी। इस हादसे में अब तक 14 लोगों की जान जा चुकी है। वही 50 से अधिक लोग घायल हैं। बस में सवार लोग सतना में अमित शाह के कार्यक्रम से लूट रहे थे 17:00 में कॉल जनजाति के शबरी महोत्सव में शामिल होकर लौटते वक्त यह हादसा हुआ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *