Advertisement

MP News: बालों से राम रथ खींचकर अयोध्या ले जा रहे बाबा, 500 KM का सफर करेंगे तय

दमोह के बाबा

दमोह के बाबा

Share
Advertisement

MP News: अयोध्या में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर देशभर में उत्साह और खुशी का माहौल है। सालों के इंतजार के बाद राम मंदिर का उद्घाटन होने वाला है। इसी बात का संकल्प लेकर सालों से इंतजार करने वाले रामभक्तों की मुरादें अब पूरी हो रही हैं। ऐसे ही मध्य प्रदेश के दमोह जिले के रहने वाले  बद्रीप्रसाद विश्वकर्मा का भी संकल्प पूरा हो गया है। 1992 में बद्रीप्रसाद विश्वकर्मा ने प्रण लिया था। कि जब रामलला भव्य मंदिर में स्थापित होंगे, तब वह अपनी चोटी से रामरथ खींचकर अयोध्या तक पैदल यात्रा करेंगे।

Advertisement

MP News: 500 किलोमीटर का सफर करेंगे तय

22 जनवरी को नए मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा होने जा रही है। इसी खुशी में रामभक्त बद्रीप्रसाद ने 11 जनवरी से अपनी यात्रा शुरू कर दी है। 500 किलोमीटर के पड़ाव में रविवार को वह छतरपुर पहुंचे, जहां सनातनी लोगों ने उनका स्वागत किया। बद्री प्रसाद अपने बालों की चोटी से रामरथ खींचकर अयोध्या जा रहे हैं। रामभक्त बद्रीप्रसाद का कहना है कि वह रोज चौबीस घंटे में पचास किलोमीटर चलते हैं और 22 जनवरी तक रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के दिन तक या बाद में वह अयोध्या पहुंचकर रामलला के दर्शन कर अपने संकल्प को पूरा करेंगे।

यह भी पढ़ें:Ram Mandir: प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम से पहले बोले PM मोदी,’रामलला हमें 22 जनवरी को दर्शन देंगे’

Follow Us On Twitterhttps://twitter.com/HindiKhabar

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अन्य खबरें