Advertisement

MP: दोस्त बने किडनैपर, 10 लाख फिरौती के लिए कर दी दोस्त की हत्या, आरोपी गिरफ़्तार

Madhya Pradesh Murder
Share
Advertisement

सिगरौली/एमपी: एमपी के सिंगरौली जिले में दोस्ती के रिश्ते को शर्मसार करने वाली बड़ी घटना सामने आई है। जहां दोस्तों ने ही किडनैपर (Madhya Pradesh Murder) बनकर फिरौती के लिए अपने ही दोस्त की हत्या कर दी। जिसका शव पुलिस को 3 दिन बाद छत्तीसगढ़ सूरजपुर के जंगल से बरामद हुआ।

Advertisement

दोस्त बने किडनैपर

जानकारी के अनुसार बीते 17 अगस्त को विंध्यनगर थाना क्षेत्र के जयंत से 16 वर्षीय नाबालिक बच्चे अरमान अहमद के गायब होने के बाद परिवार (Madhya Pradesh Murder) को फोन कर खुद को नक्सली बताकर 10 लाख रुपए की डिमांड कर रहे थे जिसे परिवार नहीं दे पाया। उसके बाद दोस्तों ने मिलकर नाबालिग युवक की हत्या कर शव को छत्तीसगढ़ के सूरजपुर जिले में स्थित जंगल में 1200 फिट के नीचे फेंक दिया। वहीँ पुलिस ने एक आरोपी को कब्जे में लेकर जब पूछताछ की तब आरोपी ने पूरा घटनाक्रम बताया जिसके बाद स्थानीय लोगों छत्तीसगढ़ वन विभाग तथा सिंगरौली पुलिस की टीम ने 1200 फिट नीचे खाई से युवक का शव 20 अगस्त की रात को छत्तीसगढ़ के जंगलों से बरामद किया।

10 लाख फिरौती के लिए कर दी दोस्त की हत्या

शव को जिला अस्पताल ट्रामा सेंटर लाया गया। जहां आज डॉक्टर ने (Madhya Pradesh Murder) पोस्टमार्टम किया। डॉक्टर के अनुसार शव 72 घंटे से ऊपर का बताया, फिलहाल इस मामले में तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका है। वहीं पुलिस ने हत्या के आरोपियों पर प्रकरण में धारा 364,394,302 कायम किया तथा आरोपियों को गिरफ्तार किया। जिन्हें आज न्यायालय के समक्ष पेश कर अन्य साक्ष्यों की बरामदगी हेतु पुलिस रिमांड लिया जाएगा।

आरोपी गिरफ़्तार

वही इस घटना के खुलासे में काम कर रही पुलिस (Madhya Pradesh Murder) टीम को पुलिस अधीक्षक वीरेंद्र कुमार सिंह ने बधाई दी है और पुरस्कृत करने की बात कही है और ने बताया कि आसपास के राज्यों में पता करने के बावजूद युवक का सुराग नहीं लग रहा था। पुलिस टीम का यह काम बधाई का पात्र है। जिसके लिए टीम में शामिल पुलिसकर्मियों को पुरस्कृत भी किया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *