Advertisement

MP: राजगढ़ के थाना गांव में कुएं में गिरने से 3 लोगों की मौत ग्रामीणों में आक्रोश

Share
Advertisement

MP News: जिस योजना के लिए प्रशासन को दिल्ली में सराहना मिली उसी योजना की विफलता के कारण मध्य प्रदेश में तीन लोगों की जान चली गई। सरकार की नल जल परियोजना की विफलता, जिससे स्थानीय लोगों में आक्रोश फैल गया, कथित तौर पर तीन लोगों की मौत हो गई, जिनकी लाशें राजगढ़ जिले के माना गांव में एक कुएं में मिलीं। अधिकारी के अनुसार, स्थानीय लोगों का दावा है कि मृतक दलित समुदाय से थे और एक ही परिवार के सदस्य थे। तीनों लोग माणा गांव में 30 फुट गहरे कुएं में सफाई करने के लिए उतरे थे, जहां तीनों की डूबकर या दम घुटने से मौत हो गई। 

Advertisement

सरकार की योजना को ठहराया जिम्मेदार

मध्य प्रदेश में होने वाली मौतों के लिए मप्र सरकार की प्रमुख योजना नल जल योजना, जिसे जल जीवन मिशन भी कहा जाता है, को जिम्मेदार ठहराया जा रहा है। इसी योजना को राज्य के निवासियों और दिल्ली के निवासियों दोनों से सराहना मिली। जिस गांव में एक कुएं से तीन शव मिले थे, वहां 3,000 निवासी और लगभग 150 घर हैं। 

इस गांव में हर घर तक पानी पहुंचाने की सरकार की योजना लागू हो चुकी है, लेकिन अभी तक घरों में नल से पानी नहीं पहुंच सका है।  यही कारण है कि लोगों के घरों में कुएँ होते हैं।

ग्रामीणों ने तीन लोगों की मौत के लिए सरकार को जिम्मेदार ठहराया है। उनका दावा है कि यदि जल जीवन मिशन को समुदाय में लागू किया गया होता, तो तीन में से कोई भी मौत नहीं होती क्योंकि सरकार के कार्यक्रम के तहत घरों में नल की सुविधा होती। पानी की कमी के कारण अपने भतीजे को खोने वाले रमेश ठेकेदार ने कहा कि अगर पानी होता तो परिवार के तीन अन्य सदस्य नहीं मरते।

ये भी पढ़े:Salman Khan: ‘पठान जवान बन गया’, शाहरुख की फिल्म का ट्रेलर देख दीवाने हुए दबंग खान, बोले – पहले दिन ही देखने जाऊंगा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अन्य खबरें