Advertisement

Morena Firing News: महिला पार्षद के घर पर अंधाधुंध फायरिंग, गोली लगने से एक घायल

Morena Firing News Indiscriminate firing at woman councilor's house, one injured due to bullet injury

Morena Firing News Indiscriminate firing at woman councilor's house, one injured due to bullet injury

Share
Advertisement

Morena Firing News: मुरैना में फायरिंग की घटनाएं लगातार बढ़ती जा रही हैं। हालात ऐसे हैं, कि पुलिस एक गुत्थी नहीं सुलझा पा रही, उससे पहले किसी दूसरे इलाके में ताबड़तोड़ गोलियां चल जाती हैं। शुक्रवार को दिनदहाड़े आमपुरा रोड पर महिला पार्षद के घर पर और बाहर सड़क पर अंधाधुंध फायरिंग हो गई, जिसमें गोली लगने से एक युवक घायल हो गया।

Advertisement

वारदात शुक्रवार दोपहर डेढ़ बजे के करीब की है। कोतवाली थाना क्षेत्र के आमपुरा रोड पर पार्षद उर्मिला गरसिंह सिकरवार की कोठी है। इसी कोठी के बाहर पहले कुछ बाइक सवार रैकी करने आए, फिर कुछ ही देर में कट्टे व पिस्टल लेकर आधा दर्जन से ज्यादा लोग इकट्ठा हाे गए और फिर गोलियां चलने की आवाज गूंजने लगी।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार 20 से 25 गोलियां चली। सड़क पर खड़े होकर मकान की तरफ गोलियां बरसा रहे कुछ आरोपित सीसीटीवी कैमरों में भी दिखे हैं, जिनमें कुछ युवक फायरिंग कर रहे हैं, तो कुछ खाली कारतूस बीन रहे हैं। मौके से पुलिस ने भी खाली कारतूस जब्त किए है। पुलिस के अनुसार दोनों ओर से फायरिंग हुई है, वहीं महिला पार्षद के बेटे सानू सिकरवार का कहना है, कि उनके घर पर कोई नहीं था, उनकी ओर से तो फायरिंग का सवाल ही नहीं है। इस अंधाधुंध फायरिंग में कपिल तोमर नाम के युवक के पैर में गोली लग गई।

यह भी पढ़ें-http://*Chhattisgarh: किसान सम्मान निधि में बड़ा घपला…फर्जी नामों से निकाले जा रहे हैं करोड़ों, 854 केस आए सामने*

सीडीआर बॉक्स गायब

सूत्रों की मानें तो कपिल को उसी की पक्ष के युवक द्वारा चलाई गई गोली लगी है। घायल हालत में कपिल को ग्वालियर रेफर किया गया है। कोतवाली पुलिस घटना की तहकीकात में जुटी है, फिलहाल यही सामने आया है, कि यह विवाद पैसों के लेनदेन को लेकर हुआ है। पार्षद के घर लगे सीसीटीवी कैमरों में कुछ आरोपित दिखे हैं, वहीं घायल कपिल तोमर के घर लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज देखने जब पुलिस पहुंची तो कैमरों का सीडीआर बाक्स की गायब मिला। इसलिए पुलिस कपिल के पैर में लगी गोली को भी संदिग्ध नजरिए से देख रही है।

एसपी बंगले के पास फायरिंग करने वाले बेसुराग

बुधवार की रात 10 बजे के करीब एसपी बंगले से चंद कदम दूर केवल कालोनी से लेकर एमएस रोड स्थित किचन रेस्टोरेंट तक बाइक सवार बदमाशों ने अंधाधुंध फायरिंग की थी। बदमाशों ने पहले केशव कालोनी में एक घर के बाहर गोलियां चलाईं, फिर किचन रेस्टोरेंट पर भी तीन से चार फायर किए थे। यह फायरिंग इतने खतरनाक तरीके से हुई कि रेस्टोरेंट के अंदर तक गोली पहुंच गई और खाना खा रहे लोग भाेजन छोड़कर जान बचाने छिप गए। यह दहशत फैलाने वाले बदमाशों की पहचान तक पुलिस नहीं कर पाई है।

Hindi khabar App- देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए l हिन्दी ख़बर ऐप

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *