Advertisement

ग्वालियर और इटावा के बीच आज से चलेगी मेमू ट्रेन, जानें किराया

Share
Advertisement

ग्वालियर से इटावा के बीच ट्रेन 14 स्टेशनों पर रुकेगी। इस ट्रेन के चलने से ग्वालियर चंबल और उत्तर प्रदेश के सीमावर्ती जिले के हजारों मुसाफिरों को फायदा होगा। 6 मई की शाम मेमू ट्रेन का रैक ग्वालियर स्टेशन पहुंचा। आज यानी रविवार को ग्वालियर स्टेशन से बीजेपी सांसद विवेक शेजवलकर, ऊर्जा मंत्री प्रधुम्न सिंह तोमर मेंमू ट्रेन को हरी झंड़ी दिखाकर रवाना करेंगे। आपको बता दें कि मेमू ट्रेन ग्वालियर से शाम 5:30 बजे रवाना होकर रात 9:30 बजे इटावा पहुंचेगी। वहीं इटावा से सुबह 7:10 बजे रवाना होकर सुबह 11:30 बजे ग्वालियर आएगी।

Advertisement

मेमू ट्रेन ग्वालियर से इटावा तक 120 किलोमीटर का सफर 4 घंटे में तय करेगी। मेमू ग्वालियर से चलकर बिरला नगर, भदरौली, शनिचरा, रिठौराकला, मालपुर, निनोरा, रावतपुर, गोहद, सोंध रोड़, सोनी, अशोखर, इतेहार, भिंड, फूंफ, उदी मोड़ स्टेशन पर रुकेगी। इटावा इसका अंतिम स्टेशन होगा। मेमू ट्रेन का किराया भी काफी किफायती है। मेमो ट्रेन में ग्वालियर से भिंड के लिए 45 रुपये किराया निर्धारित किया गया है। वहीं ग्वालियर से इटावा जाने वाले मुसाफिरों को 60 रुपये किराया देना होगा। मेमू के किराए की तुलना बस से करें तो ग्वालियर से भिंड तक का बस का किराया 100 तक वसूला जाता है। जबकि मेमू में सिर्फ 45 रुपए का टिकिट है।

वहीं ग्वालियर से इटावा का बस किराया 170 से 200 रुपए तक वसूल किया जाता है, जबकि मेमू में ग्वालियर से इटावा का टिकिट महज 60 रुपये होगा। हाल ही में 24 अप्रैल को पीएम मोदी ने एमपी के रीवा से विद्युतीकरण का वर्चुअल लोकार्पण किया था। करीब 111 करोड़ की लागत से लगभग 120 किलोमीटर के रेलवे ट्रैक का विद्युतीकरण हुआ है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *