Advertisement

Lok Sabha Election 2024: शिवराज सिंह चौहान का कांग्रेस पर तंज, बोले- इनके पास न सेना बची है न सेनापति

Lok Sabha Election 2024: shivraj singh chauhan on congress
Share
Advertisement

Lok Sabha Election 2024: लोकसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान हो गया है। देश में इस बार 7 फेज में चुनाव होंगे। 19 अप्रैल को पहले चरण की वोटिंग होगी और 1 जून को 7वें चरण के लिए मतदान होगा। पहली वोटिंग के ठीक 46 दिन बाद 4 जून को चुनाव के नतीजे सामने आ जाएंगे।

Advertisement

तारीखों का ऐलान होते ही सियासी घमासान शुरू हो गया है। चुनाव के लंबे शेड्यूल को लेकर विपक्षी पार्टियां कई सवाल खड़े कर रही हैं। लेकिन इसपर मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और भाजपा नेता शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chauhan) ने आज विपक्ष को जवाब दिया है।

Lok Sabha Election 2024: ‘कांग्रेस चुनाव हारती चली जा रही है’

मध्य प्रदेश के पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कहा, ‘मैं आज पूरे विश्वास के साथ कहता हूं कि अबकी बार 400 पार भाजपा का मंत्र नहीं है। ये जनता की उद्घोषणा है। धारा 370 समाप्त करके जो काम भाजपा ने किया है इससे 370 सीट भाजपा और एनडीए 400 के पार जाएगी।’

शिवराज सिंह चौहान ने कांग्रेस पर तंज कसते हुए कहा कि ‘राहुल गांधी तो ऐसे कप्तान हैं जिन्हें पता ही नहीं कि कब क्या करना चाहिए। जब उन्हें चुनाव की तैयारी करनी चाहिए तो वे यात्रा करते हैं। जब यात्रा करना चाहिए तो विदेश में छुट्टी मनाते हैं और चुनाव हारने के बाद EVM-EVM चिल्लाते हैं। कांग्रेस की ये हालत देखकर कांग्रेस के नेता लगातार कांग्रेस छोड़ते जा रहे हैं और एक के बाद एक चुनाव कांग्रेस हारती चली जा रही है।’

‘कांग्रेस के पास न सेना बची है न सेनापति’

मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और भाजपा नेता शिवराज सिंह चौहान ने आगे कहा, “दशा इतनी खराब है कि कांग्रेस की सर्वोच्च नेता सोनिया गांधी ने चुनाव लड़ने से इंकार कर दिया। उनकी राज्य सभा में बैकडोर से एंट्री हुई है। जिसके सर्वोच्च नेता का आत्मविश्वास हिल गया हो उस पार्टी का क्या होगा ये कल्पना की जा सकती है।”

उन्होंने आगे कहा कि “2019 में राहुल गांधी के नेतृत्व में कांग्रेस ने चुनाव लड़ा था और अमेठी से खुद राहुल गांधी चुनाव हार गए थे। अगर इतिहास देखें तो 2014 के बाद एक के बाद लगभग 50 चुनाव कांग्रेस हारी है। उनके मुख्यमंत्री और पूर्व मुख्यमंत्रियों ने कांग्रेस छोड़ दी। कई जगह उनके पास उम्मीदवार नहीं है। कांग्रेस ऐसी दल बन गई है जिसके पास ना सेना बची है ना सेनापति। चुनाव लड़ने वालों का टोटा पड़ा हुआ है।”

ये भी पढ़ें- Gujarat University में देर रात मचा बवाल, विदेशी छात्रों पर नमाज पढ़ने के दौरान हमला

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र,  बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरो को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *