Advertisement

Kuno National Park: 18 फरवरी को दक्षिण से कूनो लाए जा सकते हैं 12 चीते

Share
Advertisement

Kuno National Park: 18 फरवरी को चीते आने की बात वन मंत्री विजय शाह ने एक साक्षात्कार में कही है। दरअसल, कूनो नेशनल पार्क में दक्षिण अफ्रीका से 12 चीतों को 18 फरवरी को आने की संभावना है। इसके लिए कूनो नेशनल पार्क(Kuno National Park) में तैयारियां पूरी की जा चुकी हैं। हालांकि, एडीजी, राष्ट्रीय बाघ संरक्षण प्राधिकरण(NTCA), एसपी यादव ने अभी तक तिथि निर्धारित होने से इन्कार किया है।

Advertisement

आपको बता दें कि पिछले दिनों नई दिल्ली और प्रिटोरिया के बीच एक समझौते पर हुए हस्ताक्षर के बाद फरवरी में दक्षिण अफ्रीका(South Africa) से चीतों के भारत लाने का रास्ता साफ हो गया है।

स्वास्थ्य में सुधार होने पर मादा चीता(female cheetah) सासा को बड़े बाड़े में छोड़ा गया है तो वही नामीबिया(Namibia) से आई मादा चीता सासा 22-23 जनवरी को अचानक बीमार हो गई थी। इसके बाद उसे पांच नंबर बड़े बाड़े से छोटे बाड़े में शिफ्ट किया गया था। सासा को गुर्दे में संक्रमण(kidney infection) हो गया था। जिसके लिए भोपाल से आए डाक्टरों की टीम ने सासा का इलाज किया और अब सासा पूरी तरह स्वस्थ है। उसे छोटे बाड़े से निकालकर बड़े बाड़े में शिफ्ट कर दिया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अन्य खबरें