Advertisement

Indore New: लापरवाही बरतने पर इंदौर CMHO समेत तीन अधिकारियों को नोटिस

Share
Advertisement

सरकारी कार्य में लापरवाही बरतने पर इंदौर के मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी (सीएमएचओ) भूरेसिंह सैत्या सहित तीन अधिकारियों को कलेक्टर ने शोकाज नोटिस जारी किया है। तीनों अधिकारियों से तीन दिन में अपना स्पष्टीकरण देने को कहा गया है।

Advertisement

जानकारी अनुसार, कलेक्टर इलैया राजा टी. ने सीएमएचओ सैत्या को दो मामलों में कारण बताओ नोटिस जारी किया है। एक मामला सीएम हेल्पलाइन प्रकरणों के निराकरण में उदासीनता बरतने का है। वहीं, दूसरा प्रकरण आशा कार्यकर्ताओं की सभी पदों पर भर्ती करने में लापरवाही बरतने का है। कलेक्टर द्वारा जारी शोकाज नोटिस में उल्लेख किया है कि 27 फरवरी को हुई टीएम मीटिंग में सीएम हेल्पलाइन प्रकरणों की समीक्षा की गई। इसमें सीएम हेल्पलाइन पोर्टल पर स्वास्थ्य विभाग की शिकायतों के निराकरण का प्रतिशत 48.91 रहा, जो एक सप्ताह में की गई शिकायतों के निराकरण में कम रहा। कलेक्टर ने इसे सरकारी कार्य में उदासीनता एवं लापरवाही बताया है।

सीएमएचओ को दो नोटिस, तीन दिन में मांगा जवाब

वहीं, दूसरा शोकाज नोटिस इंदौर जिले में शहरी आशा कार्यकर्ताओं के स्वीकृत पद 906 की अपेक्षा वर्तमान में कुल 627 पदों पर ही नियुक्ति है। साथ ही 279 पद रिक्त होने पर इन्हें जल्द भरा जाना था, लेकिन एक वर्ष में भी इन पदों पर भर्ती का कोई प्रयास नहीं किए जाने पर इसे सीएमएचओ की समय पर कार्य नहीं करने की इच्छाशक्ति में कमी बताया है। साथ ही इसे सरकारी कार्य में लापरवाही बताया है। इस पर भी सीएमएचओ सैत्या को शोकाज नोटिस जारी किया है। दोनों ही नोटिस पर तीन दिनों में स्पष्टीकरण प्रस्तुत करने के निर्देश दिए हैं।आशा कार्यकर्ताओं की भर्ती में बरती लापरवाही

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *