Advertisement

Indore: मौसम में हुआ बदलाव, मेहरबान हुए बादल, किसानों को मिली राहत

Share
Advertisement

Indore News: मध्यप्रदेश में लंबे समय से बारिश न होने के कारण किसान काफी परेशान हो गए थे। जिसको लेकर देखा गया प्रदेश के सीएम शिवराज ने महाकाल जाकर विशेष पूजा अराधना भी की। लंबे समय बाद बादल एक बार फिर शहर पर मेहरबान हो गए हैं। बुधवार से शुरू हुआ बारिश का दौर गुरुवार दोपहर तक जारी है। रात से हो रही बारिश के बाद गुरुवार सुबह तक इंदौर में करीब पौन इंच बारिश रिकार्ड की जा चुकी है।

Advertisement

 इसके साथ ही इंदौर में 25 इंच के आंकड़े को पार कर लिया है। वहीं गौतमपुरा और देपालपुर में कल से अब तक पौने दो इंच से ज्यादा बारिश दर्ज हुई है। मौसम विभाग की मानें तो आज दिन में तेज बारिश देखने को मिलेगी। बारिश से लोगों को गर्मी से भी राहत मिली है। मंगलवार को जहां दिन का तापमान 33.4 डिग्री (+4) था वह 30 डिग्री (सामान्य) सेल्सियस पर आ गया है। ऐसे ही मंगलवार रात का तापमान जहां 22.8 डिग्री सेल्सियस (+2) था, वह बुधवार रात को मामूली गिरावट के साथ 22.6 डिग्री सेल्सियस रहा।

सितंबर से उम्मीदें बंधी हुई

बारिश के लिए जुलाई व अगस्त माह सबसे खास माने जाते हैं। इस बार जुलाई में हुई बारिश ने तो शहर को तर कर दिया लेकिन अगस्त महीने की बारिश ने काफी निराश किया। लोग बारिश न होने से बहुत परेशान थे लेकिन सितंबर के पहले सप्ताह से फिर राहत मिलना शुरू हो गई है।

ये भी पढ़ें:Kotak Mahindra Bank:कोटक महिंद्रा बैंक में बड़ा बदलाव, MD-CEO पद से उदय कोटक का इस्तीफा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *