Advertisement

बेलेश्वर मंदिर की जमीन पर हनुमान चालीसा पाठ, कल क्षेत्र के बाजार रखेंगे बंद

Share
Advertisement

इंदौर में बेलेश्वर महादेव मंदिर को फिर से बनाए जाने के लिए आंदोलन शुरू हो गया है। इसके लिए गुरुवार यानी आज हनुमान जयंती पर हनुमान चालीसा का सामूहिक पाठ किया गया। लोग इस मांग को मनवाने के लिए कल कलेक्ट्रेट तक पैदल मार्च निकालेंगे। सिंधी कॉलोनी क्षेत्र का बाजार भी आधा दिन बंद रहेगा। ध्यान रहे कि नवरात्रि में चल रहे हवन की पूर्णाहुति के दौरान मंदिर की बावड़ी में गिरने से 36 लोगों की मौत हो गई थी। यह बावड़ी करीब 40 साल पहले स्लैब डालकर ढंक दी गई थी। स्लैब टूटकर धंसने से उस पर खड़े लोग बावड़ी में डूब गए थे। हादसे के बाद आनन-फानन में प्रशासन ने मंदिर को सील कर दिया। मूर्तियां अन्यत्र रखवाकर पूरा ढांचा जेसीबी से ढहा दिया था। लोग इसी जगह पर फिर से मंदिर बनवाना चाहते हैं।

Advertisement

मंदिर को फिर से बनवाने के लिए बेलेश्वर महादेव मंदिर क्षेत्र के रहवासियों ने एक संघर्ष समिति बना ली है। इसी में आज हनुमान चालीसा का पाठ किया। समिति से जुड़े रहवासियों ने मंदिर की जमीन पर हनुमानजी की तस्वीर रख पाठ किया। सूचना मिलते ही पुलिस हरकत में आ गई। विशेष जिला पुलिसबल के अफसरों को थाने के फोर्स के साथ तैनात कर दिया गया। हालांकि आयोजन के बाद पुलिस फोर्स लौट गया।

श्री बेलेश्वर महादेव एवं झूलेलाल ट्रस्ट के अध्यक्ष सेवाराम गलानी व सचिव मुरली सबनानी के खिलाफ केस दर्ज हो चुका है। ट्रस्ट के सह सचिव लक्ष्मीकांत पटेल ने बताया कि हादसे में मेरे परिवार सहित यहां कई परिवारों में लोगों की मौतें हुई हैं। इसके चलते सूतक चल रहे हैं। हमें भी समिति की ओर से गुरुवार सुबह फोन आया था कि आप सभी लोग भी समिति में हैं, इसलिए मंदिर तोड़े जाने के विरोध में हनुमान चालीसा पाठ में शामिल होने आएं। लेकिन सूतक के चलते नहीं गए। वैसे मंदिर को तोड़े जाने का जब खाका बनाया जा रहा था, तब भी हमने विरोध किया। लेकिन अधिकारियों ने किसी की नहीं चलने दी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अन्य खबरें