Advertisement

MP के कई जिलों में बदल गए ईंधन के दाम, जानें अपने शहर का हाल

Share
Advertisement

Petrol And Diesel Rate In MP Today: ग्लोबल मार्केट में 17 मई को कच्चे तेल के भाव में हल्की वृद्धि हुई है। डब्ल्यूटीआई की कीमत 0.03 फीसदी की बढ़ोत्तरी के साथ 70.88 डॉलर प्रति बैरल है। वहीं ब्रेंट क्रूड 0.08 फीसदी वृद्धि के साथ 74.97 डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार कर रहा है। तेल कंपनियों ने पेट्रोल और डीजल के नए रेट जारी कर दिए है। आज मध्यप्रदेश में कहीं गिरावट तो कहीं इजाफा हुआ है। विभिन्न जिलों ईंधन के भाव भी अलग हैं। भिंड, भोपाल, ग्वालियर, इंदौर, जबलपुर, खंडवा, नीमच और श्योपुर में फ्यूल के रेट में कोई बदलाव नहीं हुआ है।

Advertisement

इन जिलों में महंगा हुआ पेट्रोल

उमरिया में 0.23 रुपये, सीधी में 0.64 रुपये, शहडोल में 0.14 रुपये, सीहोर में 0.45 रुपये, राजगढ़ में 0.05 रुपये, मुरैना में 0.23 रूपये, मंदसौर में 0.62 रुपये, होशंगाबाद में 0.75 रुपये, डींडोरी में 0.57 रुपये, धार में 0.40 रुपये, छिंदवाड़ा में 0.27 रुपये, छतरपुर में 0.20 रुपये, बालाघाट में 0.78 रुपये, अनुपुर में 0.18, अलीराजपुर में 0.30 रुपये और आगर मालवा में 0.13 रुपये की वृद्धि हुई है। बालाघाट, रीवा, शहडोल और श्योपुर में पेट्रोल की कीमत 111 रुपये से भी ज्यादा है, जो कई राज्यों के मुकाबले बहुत ज्यादा है।

डीजल के बदले भाव

डीजल के भाव में उतार-चढ़ाव जारी है। अलीराजपुर, आगर मालवा, अनुपुर, बालाघाट, छतरपुर, छिंदवाड़ा, धार, डींडोरी, हरदा, होशंगाबाद, जबलपुर, मंदसौर, राजगढ़, सीहोर, शहडोल, सीधी और उमरिया में आज डीजल महंगा हुआ है। वहीं विदिशा, उज्जैन, सिंगरौली, शिवपुरी, सतना, सागर, रीवा, रायसेन, पन्ना, नरसिंहपुर, मंडला, खरगोन, कटनी, झाबुआ, देवास, बुरहानपुर, बड़वानी और अशोकनगर में गिरावट हुई है।

एक लीटर पेट्रोल और डीजल की कीमत

भोपाल में पेट्रोल की कीमत 108.65 रुपये और डीजल की 93.90 रुपये है।
ग्वालियर में पेट्रोल की कीमत 108.58 रुपये और डीजल की 93.84 रुपये है।
इंदौर में पेट्रोल की कीमत 108.58 रुपये और डीजल की 93.86 रुपये है।
जबलपुर में पेट्रोल की कीमत 108.66 रुपये और डीजल की 93.94 रुपये है।
रीवा में पेट्रोल की कीमत 111.05 रुपये और डीजल की 96.12 रुपये है।
उज्जैन में पेट्रोल की कीमत 109.01 रुपये और डीजल की 94.25 रुपये है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *