Advertisement

मध्य प्रदेश के बालाघाट में हॉकी का पहला एस्ट्रोटर्फ मैदान तैयार, दो साल में खर्च हुए सवा 7 करोड़

First Hockey AstroTurf The first astroturf field for hockey is ready in Balaghat, Madhya Pradesh, 7.25 crores spent in two years

First Hockey AstroTurf The first astroturf field for hockey is ready in Balaghat, Madhya Pradesh, 7.25 crores spent in two years

Share
Advertisement

First Hockey Astro: मध्य प्रदेश के बालाघाट में नगर पालिका स्कूल के पास हॉकी का पहला एस्ट्रोटर्फ मैदान बनाया जा रहा है। इसका काम अब आखिरी दौर पर है। कलेक्टर डॉ.गिरीश मिश्रा ने पुलिस हाऊसिंग बोर्ड के अधिकारियों के साथ इसका निरिक्षण किया और जरुरी निर्देश भी दिए।

Advertisement

7 करोड़ रुपये से ज्यादा की लागत का एस्ट्रोटर्फ मैदान

जानकारी के लिए बता दें कि करीबन 7.26 करोड़ की लागत से यहां एस्ट्रोटर्फ मैदान, दर्शक गैलरी और कक्ष बनाया जा रहा है। काम धीमा होने की वजह से यह दो सालों से काम पूरा नहीं हो पाया लेकिन अब इसने रफ्तार पकड़ ली है।

कलेक्टर ने एजेंसी और ठेकेदार को दिए निर्देश

इस काम का निरीक्षण करते हुए कलेक्टर डॉक्टर गिरीश मिश्रा ने निर्माण करने वाली एजेंसी और ठेकेदार को 2 महीने का समय दिया है। उन्हें दो महीने के अंदर काम पूरा करने का निर्देश दिया गया है। कलेक्टर ने कहा कि खुशी इस बात की है कि टर्फ का काम फिनिशिंग लेवल पर आ गया है। उम्मीद कि बरसात से पहले यह पूरा कर दिया जाएगा।

यह भी पढ़ें-http://*Ajay Devgn की असली गिरफ्तारी से जुड़ा सच सुनिए, पुलिस ने गुंडा समझ भेजा था सलाखों के पीछे *

एस्ट्रोटर्फ मैदान क्यों है खास?

एस्ट्रोटर्फ मैदान एक ऐसा मैदान है जो पूरी तरह से समतल होता है। इसमें आर्टिफिशियल घास लगाई जाती है जो नॉर्मल घास से ज्यादा मजबूत होती है। इस तरह की घास की मिट्टी में ज्यादा मजबूत पकड़ होती है जिससे खिलाड़ी जब खेल रहे हों तो घास उखड़ती नहीं। इससे खेल के दौरान मैदान में होने वाले गड्ढों से भी राहत मिल जाती है।

Hindi khabar App- देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए l हिन्दी ख़बर ऐप

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *