Advertisement

CUET के प्रवेश प्रक्रिया की तारीख बढ़ाई, इस तारीख तक विद्यार्थी कर सकेंगे आवेदन

Share
Advertisement

इंदौर, देवी अहिल्या विश्वविद्यालय के टीचिंग विभागों के स्नातक पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए होने वाली सीयूईटी(CUET) के ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन की तारीख बढ़ा दी गई है। इसके लिए अब 30 मार्च तक ऑनलाइन प्रवेश प्रक्रिया को पूरा कर सकते हैं। यह तारीख यूजीसी के निर्देश पर नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) ने ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन की समय सीमा को बढ़ाया है। इसमें इंदौर के डीएवीवी सहित देशभर से 168 विश्वविद्यालय में इसके लिए एडमिशन होंगे। वहीं सीयूईटी पीजी के रजिस्ट्रेशन के लिए तारीख के लिए अभी भी इंतजार जारी है।

Advertisement

हालांकि सीयूईटी के लिए अभी तक ज्यादा रजिस्ट्रेशन नहीं हुए हैं। आपको बता दें कि देवी अहिल्या विश्वविद्यालय में इस बार कुल 22 स्नातक पाठ्यक्रम चल रहे हैं। इसमें 13 इंटीग्रेटेड हैं, जो कि सारे कोर्स पांच वर्ष के हैं। वहीं इनमें पांच इंटीग्रेटेड प्रोग्राम जो हैं वो एमटेक के स्पेशलाइजेशन हैं। इसके अलावा लॉ का एक कोर्स बीए एलएलबी है। साथ ही नौ कोर्स जो हैं वो तीन व चार वर्षीय हैं। इनमें बीकॉम के दो और बीए के चार पाठ्यक्रम शामिल हैं।

बोर्ड परीक्षा के कारण कम हुए रजिस्ट्रेशन

दरअसल 12वीं की बोर्ड परीक्षा 2 मार्च से शुरू हुई है। इसी बीच एनटीए नें स्नातक पाठ्यक्रम में प्रवेश प्रक्रिया शुरू कर दी। यहीं नहीं प्रवेश प्रक्रिया की अंतिम तारीख 12 मार्च की रात नौ बजे तक रखी गई थी। इस कारण अधिकतर छात्र आवेदन नहीं कर पाएं। साथ ही छात्रों ने तारीख को बढ़ाने की डिमांड करने लगे। इसके चलते आवेदन करने की तारीख को बढ़ाकर 30 मार्च कर दिया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *