Advertisement

कर्मचारियों के साथ हुई लगभग 13 करोड़ की ठगी में कांग्रेस ने ज्ञापन सौंपा

Share
Advertisement

उज्जैन:  केंद्रीय जेल भैरवगढ़ में कर्मचारियों के साथ हुई लगभग 13 करोड़ के गबन में हो रहे भ्रष्टाचार को लेकर शहर कांग्रेस के अध्यक्ष रवि भदोरिया के नेतृत्व में भोपाल से आए जांच करने वाले दल को एक ज्ञापन सौंपा गया शहर कांग्रेस के सभी पदाधिकारियों के साथ भैरवगढ़ से केंद्रीय जेल तक रैली निकालकर भोपाल से आए दांत दल के अधिकारियों को ज्ञापन सौंपा।

Advertisement

भदौरिया ने बताया कि भैरवगढ़ जेल में 100 से अधिक कर्मचारियों का डिपार्टमेंट प्रोविडेंट फंड जिस फर्जी तरीके से निकालकर गबन किया गया है यह एक बहुत बड़ा अपराध है कर्मचारियों के परिवार के बच्चे वह बड़े भी भैरवगढ़ जेल पर धरना देकर बैठे हैं, किसी के 17 लाख रुपए निकल गए हैं किसी के ₹ 37 लाख किसी के ₹ 48 लाख रुपए निकाल लिए गए, कई परिवार के बच्चियों की शादी होना थी यह पैसा उन्होंने अपने बच्चों की शादियों के लिए जमा कर रखा था। कर्मचारियों के फर्जी साइन का उपयोग किया गया वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा यह षडयंत्र पूर्वक कार्य किया गया, उन्हें तुरंत निलंबित किया जाए जेल अधीक्षक को भी इस जांच से दूर रखा जावे दोषियों पर एफ आई आर दर्ज की जावे कंप्यूटर के सोर्स डॉक्यूमेंट के साथ में छेड़छाड़ की गई है।

किंग डिजिटल हस्ताक्षर से संबंधित जालसाजी की गई है, भदोरिया ने कहा कि या अकेले सिपाही के बूते की बात नहीं है। इसमें जेल अधीक्षक से के ऊपर भी FIR होनी चाहिए, भदोरिया ने कहा कि शहर कांग्रेस कमेटी द्वारा भोपाल से आए जांच कमेटी के दल को ज्ञापन सौंपा है। 3 दिन का समय दिया है जांच कर दोषी आरोपियों पर कार्रवाई करेंगे अगर ऐसा नहीं हुआ तो कांग्रेस पार्टी उग्र आंदोलन करेगी, जिसकी जवाबदारी प्रशासन की होगी ज्ञापन पत्र देने वालों में शहर कांग्रेस के अध्यक्ष रवि भदौरिया, रवि राय, माया त्रिवेदी, सपना सांखला, परमानंद मालवीय, छोटे लाल परमार, फिरोज पठान, इकबाल भाई भेरूगढ़, देवव्रत यादव, मोती भाटी, अरुण शर्मा, अभिषेक लाला, सोनिया ठाकुर, इसरार मामू सहित सैकड़ों लोग शामिल थे।

ये भी पढ़े: MP News: चुनाव के लिए Congress को मिला बड़ा मुद्दा, विधानसभा में वित्तमंत्री का जवाब बनेगा हथियार?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अन्य खबरें