Advertisement

मध्य प्रदेश चुनाव के बीच कांग्रेस नेता का बड़ा बयान, कहा -‘बड़े चेहरों की खोखली है जमीन’

Share
Advertisement

Madhya Pradesh Voting Updates:17 नवम्बर यानी आज मध्य प्रदेश चुनाव के लिए मतदान हो रहा है। बता दें कि तमाम दलों के दिग्गज नेता  अपनी-अपनी पार्टियों के लिए वोट डालने की अपील जनता से कर रहे हैं. साथ ही इस दौरान वो जीतने  के दावे भी ठोक रहे हैं. बताय जा रहा है कि कुछ ऐसा ही दावा कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेता सज्जन सिंह वर्मा ने भी किया है. वहीं कांग्रेस पार्टी ने सज्जन सिंह वर्मा को  सोनकच्छ से उम्मीदवार बनाया है. जब सज्जन सिंह वर्मा  शुक्रवार की सुबह वो वोट डालने पहुंचे तो उन्होंने दावा किया कि कांग्रेस पार्टी इसबार 150 सीटें जीतने जा रही है. इसी के साथ उन्होंने बीजेपी पर भी जमकर हमला बोला और कहा कि इसबार जितने भी बड़े चेहरे मैदान में उतरे हैं, वो सब चुनाव हार रहे है।

Advertisement

कांग्रेस पार्टी इसबार 150 सीटें जीतने जा रही है – सज्जन सिंह वर्मा

मध्य प्रदेश की चुनावी रणभूमि में इसबार कांग्रेस और बीजेपी के बीज सीधा मुकाबला देखने को मिल रहा है। लेकिन सूत्रों की माने तो एमपी में कांग्रेस पार्टी की लहर चल रही है। जो कांग्रेस के पक्ष में है. कहा जा रहा है कि मध्य प्रदेश की जनता ने अपनी आंखों से लोकतंत्र की हत्या होते देखी है. एक चुनी हुई सरकार को भ्रष्टाचार के पैसों से खरीद-फरोख्त कर गिराया गया है. मध्य प्रदेश के माथे पर ये कलंक बीजेपी द्वारा लगा है और सूबे की जनता इसे मिटाना चाहती है. इसी लिए मध्य प्रदेश में बदलाव और कांग्रेस की लहर है. जिसके बाद सज्जन वर्मा ने दावा किया है कि कांग्रेस पार्टी इस चुनाव में 150 सीट जीत रही है, ताकि इसबार भ्रष्टाचार न हो सके।

‘2020 बंधुआ मजदूर बिके थे’

कांग्रेस के दिग्गज नेता सज्जन वर्मा ने बीजेपी में शामिल हुए बागी नेताओं पर निशाना साधा है . उन्होंने कहा कि कांग्रेस के जो नेता 2020 में बगावत कर के बीजेपी में शामिल हुए थे, वो विधायक नहीं बिके थे, वो बंधुआ मजदूर बिके थे. जो राजा महाराजा के यहां गाय चराता था, उनका ड्राइवर था और उन्हें टिकट दे दिया गया और वो कांग्रेस के नाम पर जीत गए।  लेकिन इसबार ऐसा नहीं होगा।

‘नरेंद्र मोदी यहां फेल हो गए हैं’ – सज्जन वर्मा

बता दें कि इस बार मध्य प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी ने कई बड़े चेहरों को मैदान में उतारा है. जिनमे  कई सांसद और कैबिनेट मंत्री भी चुनाव लड़ रहे हैं। इन्हीं  बड़े चेहरों पर तंज कसते हुए कांग्रेस नेता सज्जन वर्मा ने कहा, बड़े चेहरों की जमीन खोखली है. ये सब हारेंगे बड़े चेहरे. नरेंद्र मोदी यहां फेल हो गए हैं. ऐसा माना जा रहा है कि एमपी की जनता विधानसभा चुनाव के लिए 17 नवंबर यानी आज मतदान कर रही है. इस चुनाव के नतीजे 3 दिसंबर को आएंगे।

ये भी पढ़ें :https://hindikhabar.com/national/go-to-your-country-indian-shameful-racial-attack-on-sikh-in-australia-dog-feces-thrown-on-car/

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *