Advertisement

MP News: भीषण गर्मी के बाद मौसम में बदलाव, भोपाल समेत कई इलाको में झमाझम बारिश  

Share
Advertisement

MP News:  मध्य प्रदेश में काफी दिनों से सुखें की स्थिति बनी हुई थी। मंगलवार को भोपाल समेत कई जिलों में तेज बारिश हुई। इससे किसानों को राहत मिली है। बंगाल की खाड़ी में एक्टिव हुए सिस्टम की वजह से  प्रदेश में बुधवार से फिर झमाझम बारिश की उम्मीद जताई गई है। 

Advertisement

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की प्रार्थना को भगवान महाकालेश्वर ने स्वीकार कर लिया है। बीते दिन मुख्यमंत्री ने बारिश के लिए उज्जैन में महाकाल मंदिर में विशेष अनुष्ठान किया था। एक दिन बाद ही मंगलवार को भोपाल समेत ज्यादातर जिलों में तेज बारिश हुई। 

मौसम विभाग का कहना है कि लोकल सिस्टम बना हुआ है। मौसम विभाग का कहना है कि बंगाल की खाड़ी में एक सिस्टम सक्रिय हुआ है। इसका असर एक-दो दिन में दिखेगा। बुधवार से मध्य प्रदेश के ज्यादातर जिलों में मध्यम से तेज बारिश होने की संभावना है। मौसम वैज्ञानिक जेपी विश्वकर्मा ने बताया कि प्रदेश के कई शहरों में कपासीय बादल बने हैं, जिनके कारण बारिश हो रही है। 

प्रदेश में बारिश नहीं होने से सूख रही फसलें 
अगस्त माह में प्रदेश में बारिश ही नहीं हुई। इससे प्रदेश में गर्मी बढ़ने और बारिश का पानी नहीं मिलने से फसले सूख रही हैं। किसान कुओं और ट्यूबवेल से सिंचाई कर रहे हैं। इससे बिजली की मांग भी बढ़ गई है। प्रदेश में 14500 मेगावॉट बिजली की जरूरत है, जबकि 9 हजार मेगावॉट ही उपलब्ध है। इससे बिजली संकट भी बढ़ गया है। 

ये भी पढ़ें:Moto G54 5G 6 सितंबर को होगा इंडिया में लॉन्च, 6000 mAh बैटरी, 50MP प्रायमरी कैमरा और 6.5 FHD+ डिस्प्ले, एक्सपेक्टेड प्राइस ₹14,999

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *