Advertisement

एक मार्च से बदलेगा बैंकों का समय, प्रशासन ने जारी किया आदेश

Share
Advertisement

इंदौर कलेक्टर डॉ. इलैयाराजा टी ने सभी बैंक अधिकारियों और शासकीय विभागों के अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि सभी हितग्राही तथा स्वरोजगार मूलक योजनाओं के लक्ष्य 11 मार्च तक पूरे कर लिए जाएं। इस अवधि में लक्ष्य के अनुरूप ऋण प्रकरण स्वीकृत कर सभी में अनिवार्य रूप से ऋण वितरण हो जाए। उन्होंने यह निर्देश आज यहां सम्पन्न जिला स्तरीय बैंकर्स समन्वय समिति की बैठक दिए। बैठक में निर्णय लिया गया कि बैंकों में अब एक मार्च से कार्य समय प्रति दिन सुबह साढ़े 10 बजे से शाम साढ़े 4 बजे तक रहेगा। पूर्व में यह कार्य समय सुबह 11 बजे से शाम 5 बजे तक था।

Advertisement

बैठक में कलेक्टर डॉ. इलैयाराजा टी ने विभिन्न हितग्राही तथा स्वरोजगार मूलक योजनाओं की प्रगति की समीक्षा की। बैठक में अपर कलेक्टर अभय बेडेकर, जिला पंचायत की मुख्य कार्यपालन अधिकारी वंदना शर्मा, रिजर्व बैंक के लीड डिस्ट्रिक्ट ऑफिसर सचिन सुले, एलडीएम सुनील ढाका, नाबार्ड के जिला विकास प्रबंधक नागेश चौरसिया तथा एफएलसी राजू फतेहचंदानी सहित अन्य अधिकारी और बैंक मैनेजर मौजूद थे।

बैठक में कलेक्टर डॉ. इलैयाराजा टी ने निर्देश दिए हैं कि सभी बैंकों में प्रत्येक शुक्रवार को प्रधानमंत्री स्वनिधि दिवस मनाया जाए। इस दिन इस योजना के हितग्राहियों की समस्या सुनकर उनका प्राथमिकता से निराकरण करें। इस दिन इस योजना के हितग्राहियों के ऋण वितरण का कार्य भी विशेष रूप से किया जाए। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना के तहत ऐसे हितग्राही जिन्होंने ऋण लेकर जमा कर दिया है, उन्हें अगली किस्तों का भुगतान स्वत: कर दिया जाए। बैंकों में उन्हें चक्कर न लगाने पड़ें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अन्य खबरें