Advertisement

Lok Sabha Election 2024: शत प्रतिशत मतदान का चैलेंज, मतदेय स्थल न हो कोई असुविधा, गर्मी के दिए गए निर्देश

Lok Sabha Election 2024

Lok Sabha Election 2024

Share
Advertisement

Lok Sabha Election 2024: उत्तर प्रदेश के ललितपुर जनपद में लोक सभा सामान्य निर्वाचन-2024 को सकुशल, शांतिपूर्ण एवं निष्पक्ष ढंग से संपन्न कराए जाने हेतु जिला मजिस्ट्रेट/जिला निर्वाचन अधिकारी अक्षय त्रिपाठी ने जोनल संख्या 02-महरौनी के अन्तर्गत सेक्टर सं0 10 के ग्राम सिलावन, बारयो, सुकाड़ी, चिरौला, समोगर व जरया के मतदान स्थलों का निरीक्षण किया।

Advertisement

डीएम अक्षय त्रिपाठी ने अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि 20 मई को शत प्रतिशत मतदान का लक्ष्य चेलेंज के रूप में लेते हुए पूरी क्षमता के साथ तैयारियों में लग जाएं, किसी भी स्तर पर कमी दिखने पर तत्काल उसे दुरुस्त कराकर अवगत कराएं, एक भी मतदेय स्थल ऐसा न हो जहां कोई असुविधा की संभावना रहे।

समस्त जोनल एवं सेक्टर मजिस्ट्रेट लगातार भ्रमणशील रहकर मतदेय स्थलों की निगरानी करें, साथ ही क्रिटिकल एवं वल्नरेवल बूथों पर पुलिस बल तैनात रहे। मतदान दिवस पर सम्भावित भीषण गर्मी के दृष्टिगत मतदाताओं को गर्मी के बचाव हेतु कमरों अथवा वैकल्पिक व्यवस्था तैयार रखने के निर्देश दिए गए हैं।

रिपोर्ट- राहुल साहू, ललितपुर, उत्तर प्रदेश

यह भी पढ़ें: Lok Sabha Election 2024: पहाड़ पर दहाड़ लगाएंगी प्रियंका गांधी, विशाल जनसभा को करेंगी संबोधित

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र,  बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरो को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अन्य खबरें