Advertisement

ललन सिंह से पूछें नीतीश कि क्या उन्होंने शराब छोड़ दी- ललन पासवान

Lallan Paswan to Lallan Singh

Lallan Paswan to Lallan Singh

Share
Advertisement

Lallan Paswan to Lallan Singh:  जेडीयू से इस्तीफा देने वाले पूर्व एमएलए ललन पासवान ने बड़ा बयान दिया है। ललन पासवान ने शराबबंदी मामले पर सीधे जेडीयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह पर ही हमला बोला है। गुरुवार को पार्टी से इस्तीफा देने वाले ललन पासवान ने शुक्रवार को जमकर भड़ास निकाली।

Advertisement

‘छापा पड़े तो जेडीयू के बड़े नेताओं के घर में निकलेगी शराब’

ललन पासवान ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बिहार में शराबबंदी की। शराबबंदी के बाद वह अपने राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह से पूछें कि क्या उन्होंने शराब छोड़ी है कि नहीं? ललन पासवान ने दावा किया कि अभी भी जदयू के बड़े नेताओं के घर में अगर छापा पड़े तो वहां शराब मिल सकती है।

Lallan Paswan to Lallan Singh:  ‘शराबबंदी के मकसद में बाधक हैं जेडीयू नेता’

उन्होंने आरोप लगाया कि बड़े अधिकारियों के घर में भी शराब मिल सकता है। शराबबंदी अच्छी चीज है लेकिन जिस मकसद से इसे बिहार में लागू किया गया था वह पूरा नहीं हुआ है। इसको अगर कोई पूरा नहीं होने दे रहा है तो वह जदयू के ही नेता हैं।

बीजेपी ज्वाइन करने की ओर किया इशारा

उन्होंने स्पष्ट शब्दों में कहा कि बिहार में पूर्ण शराबबंदी के बाद भी जदयू नेता शराब पीते हैं। बड़े अधिकारी भी इससे अछूते नहीं हैं।  ललन पासवान ने जेडीयू के कई नेताओं पर आरोप भी लगाया। जब उनसे पूछा गया कि आप जदयू छोड़ चुके हैं। अब किस पार्टी में जाएंगे। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जो काम कर रहे हैं निश्चित तौर पर उससे मैं प्रभावित हूं। हमें बीजेपी में उचित जगह मिलेगी तो निश्चित तौर पर हम भारतीय जनता पार्टी में जा सकते हैं।

‘ललन सिंह ने जेडीयू को आरजेडी के पास रखा गिरवी’

पूर्व विधायक ललन पासवान ने ललन सिंह पर कहा कि जब पार्टी की स्थापना हुई थी तो पार्टी का उद्देश्य यही था कि लालू यादव के खिलाफ बिहार में लड़ाई लड़नी है। लेकिन अभी जो जनता दल यूनाइटेड पार्टी है, उसके जो राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह है, उन्होंने पार्टी को राष्ट्रीय जनता दल के यहां गिरवी रख दिया है।

Lallan Paswan to Lallan Singh:  ‘पूरे बिहार में जंगलराज’

उन्होंने कहा कि कई बार दलितों की समस्या को लेकर पार्टी के अंदर बातों को रखा गया। लेकिन मेरी बातों को नहीं सुना गया। जब से जनता दल यूनाइटेड, राष्ट्रीय जनता दल के साथ गई है। पूरे बिहार में जंगल राज आ गया है। लगातार दलितों पर अत्याचार हो रहा है।

Lallan Paswan to Lallan Singh: ‘रास्ता भटक चुकी है जेडीयू’

वह बोले, हमारे क्षेत्र में दो दलितों की हत्या हो गई। इसे लेकर हमने जब अपने पार्टी के बड़े नेताओं से बात की तो कहीं से भी कोई कार्रवाई नहीं हुई। इससे दुखी होकर हमने पार्टी से इस्तीफा दिया। पार्टी रास्ता भटक चुकी है।

रिपोर्टः सुजीत कुमार, ब्यूरोचीफ, बिहार

ये भी पढ़ें: कारागार में निरुद्ध कैदी की इलाज के दौरान मौत

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *