Advertisement

नीतीश से मतभेद की ख़बरों के बीच ललन सिंह का जवाब, संबंधों पर प्रश्नचिन्ह लगाने वाले होंगे चारों खाने चित्त

Lalan Singh Letter

PC: ANI

Share
Advertisement

Lalan Singh Letter: जेडीयू के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह ने उनके और बिहार के सीएम नीतीश कुमार के बीच मतभेद की ख़बरों ख़ारिज करते हुए दावा किया है कि ऐसा दावा करने वाले ‘चारों खाने चित होंगे.’

Advertisement

इनके खिलाफ करूंगा मानहानि का केस

ललन सिंह ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर ट्वीट के साथ एक चिट्ठी लिख कर उन मीडिया संस्थानों पर मानहानि का केस करने की चेतावनी दी है, जिन्होंने उनके बारे में ‘भ्रामक और तथ्यहीन’ ख़बरें चलाई हैं.

उन्होंने अपने एक्स (पूर्व में ट्विटर) हैंडल पर चिट्ठी पोस्ट करत हुए लिखा, “पिछले करीब एक हफ्ते से हमारी पार्टी जनता दल (यूनाइटेड) और मेरे बारे में बहुत सारी भ्रामक और तथ्यहीन खबरें मीडिया के एक वर्ग द्वारा लगातार चलाई गईं.”

ख़बर पूरी तरह भ्रामक

चिट्ठी में उन्होंने लिखा है, “एक प्रमुख समाचार पत्र एवं कुछ न्यूज़ चैनल्स में प्रमुखता से यह खबर छपी या बताई गई कि उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव को मुख्यमंत्री बनाने की कोशिशों में मेरी अध्यक्ष पद से विदाई हो गई. 20 सितम्बर को एक मंत्री के कार्यालय में दर्जन भर विधयाकों की बैठक हुई जिसमें मैं उपस्थित था. खबर में और भी विस्तार से जेडीयू के टूटन की प्रक्रिया पर चर्चा की गई.”

“ख़बर पूरी तरह भ्रामक, असत्य और मेरी छवि को धूमिल करने वाली है.”

Lalan Singh Letter: केस करने की चेतावनी

ललन सिंह ने लिखा, “मेरे और माननीय मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जी के 37 साल के संबंधों पर भी प्रश्नचिन्ह लगाने की कोशिश हुई. ऐसी तथ्यहीन खबरें चलाने वाले चारों खाने चित्त होंगे.”

उन्होंने आगे लिखा, “ऐसा करने वाली सभी संस्थाओं को कानूनी नोटिस दूंगा और मेरी छवि धूमिल करने के लिए उन पर मानहानि का मुकदमा करूंगा.”

गौरतलब है कि शुक्रवार को ललन सिंह ने जेडीयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष पद से इस्तीफ़ा दे दिया और बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार फिर से अध्यक्ष बनाए गए थे. जेडीयू की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक गुरूवार को दिल्ली में आयोजित हुई थी और इस दौरान मीडिया में पार्टी और ललन सिंह और नीतीश कुमार के बारे में कयासबाज़ियों का काफ़ी सघन दौर चला. उधर, बीजेपी भी लगातार पार्टी में अंदरूनी कलह को लेकर दावे कर रही है.

ये भी पढ़ें: ललन सिंह का हटना खेल की शुरूआत, अभी बहुत कुछ होना बाकी- सुशील मोदी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अन्य खबरें