जानिए कौन है Jhansi की आरटीओ वाली बिल्ली, फाइलों की करती है निगरानी

उत्तर प्रदेश में झांसी(Jhansi) आरटीओ ऑफिस में रोज कई फाइलें तैयार की जाती हैं। इन फाइलों की सुरक्षा एक बड़ी जिम्मेदारी होती है। गेट पर तो चौकीदार खड़े रहते हैं, लेकिन दफ्तर के अंदर चूहे फाइलों को नुकसान न पहुंचा दें इसके लिए भी किसी को तैनात किया गया है। जिसे तैनात किया गया है उसका नाम है ‘पिंकी’। पिंकी एक छोटी सी बिल्ली है जो पूरे आरटीओ दफ्तर की लाडली बन गई है। आरटीओ ऑफिस में आने वाले लोग भी इसके फैन हैं।
“आरटीओ वाली बिल्ली” के नाम से है मशहूर
दरअसल लगभग डेढ़ साल पहले यह बिल्ली इस दफ्तर में कहीं से घूमते हुए पहुंच गई थी। उसे देखकर कुछ कर्मचारियों ने उसे बिस्किट खिलाया और उसके बाद यह दफ्तर में ही मंडराने लगी। फाइलों के गट्ठर के बीच ड्यूटी करने वाले आरटीओ के कर्मचारियों को इस बिल्ली की मौजूदगी का फायदा दिखाई देने लगा। दफ्तर में तैनात कर्मचारी जितेंद्र रावत ने बताया कि कार्यालय के भीतर चूहे फाइलों और पत्रावलियों को खराब कर देते थे। अब उनसे बचाव है। यह बिल्ली लगभग डेढ़ साल से यहां है और जब यहां आई थी तब बहुत छोटी थी। इसे खिलाने पिलाने और देखभाल की जिम्मेदारी यहां के सभी कर्मचारियों की है। यह दफ्तर में किसी भी तरह की गंदगी नहीं फैलाती और दफ्तर में ही रहती है।
झांसी से अमित सोनी की रिपोर्ट
ये भी पढ़ें: Jhansi में 25 से 31 तक राष्ट्रीय पुस्तक मेला, 50 हजार पुस्तकें होंगी प्रदर्शित