Advertisement

जीतनराम बोले, कुछ दिनों बाद नीतीश कहेंगे…मोदी हैं तो ही नीतीश हैं

Jitanram to Nitish

Jitanram to Nitish

Share
Advertisement

Jitanram to Nitish: कहते हैं कि जीत के सौ बाप होते हैं और हार अनाथ होती है। यही हाल कांग्रेस के साथ हुआ है। महागठबंधन के घटक दल अब कांग्रेस पर ही इस हार का सारा ठीकरा फोड़ रहे हैं। जेडीयू में नीतीश के करीबी मंत्री विजय चौधरी और अशोक चौधरी ने तीन राज्यों के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस के अंहकार को हार का कारण बता दिया। इसके बाद जीतनराम मांझी ने महागठबंधन पर चुटकी ली है। उन्होंने कहा कि कुछ दिनों बाद नीतीश खुद कहेंगे कि मोदी हैं तो ही नीतीश हैं। मोदी हैं तो सब कुछ मुमकिन हैं।

Advertisement

Jitanram to Nitish: एक्स हैंडल से शेयर किया पोस्ट

दरअसल ये बात जीतनराम मांझी ने अपने ट्विटर एकाउंट(एक्स हैंडल) पर एक पोस्ट के जरिए कही। इस पोस्ट में नीतीश के एक सांसद मोदी की तारीफ करते हुए नजर आ रहे हैं। जीतनराम मांझी ने कहा कि अभी नीतीश अपनी पार्टी के एक सांसद से कहलवा रहे हैं कुछ दिनों बाद वो खुद ही कहेंगे।

Jitanram to Nitish: जेडीयू सांसद ने की मोदी की तारीफ

जेडीयू सांसद सुनील कुमार पिंटू एक वीडियो में कहते नजर आ रहे हैं। मोदी है तो मुमकिन है, मोदी है तो गारंटी है। उन्होंने भाजपा की इस जीत पर उनकी तारीफ की है। वहीं महागठबंधन में अब दरार साफ-साफ नजर आने लगी है। उमर अब्दुल्ला के बयान के साथ ही अखिलेश और ममता के सुर भी बदले हुए लग रहे हैं। वहीं आरजेडी सांसद मनोज झा ने भी कांग्रेस को दिल बड़ा रखने की नसीहत दे दी थी।

जेडीयू प्रवक्ता नीरज ने जाहिर की नाराजगी

जेडीयू सांसद सुनील कुमार पिंटू के इस बयान पर जेडीयू प्रवक्ता नीरज कुमार सिंह ने खासी नाराजगी जाहिर की है। उन्होंने अपनी ही पार्टी के सांसद का इस्तीफा तक मांग लिया। ऐसे में अब अटकलों का दौर शुरू हो गया है। राजनीतिक गलियारों में हलचल है कि क्या जेडीयू के कुछ नेता बीजेपी का दामन तो नहीं थामने वाले।

ये भी पढ़ें: Bihar Crime: बहन के प्रेमी की भाईओं ने की हत्या, कुल्हाड़ी से काट नदी में फेंका

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *