Advertisement

पकड़े गए BJP नेता राजेन्द्र साहू के हत्यारे, जिंदा कारतूस समेत कई हथियार भी हुए बरामद

Share
Advertisement

लातेहार जिले का बहुचर्चित भाजपा नेता राजेन्द्र साहू की हत्या अज्ञात अपराधियो के द्वारा कर दी थी। हालांकि घटना के बाद लातेहार पुलिस ने इस हत्याकांड का खुलासा कर दिया है और इस हत्याकांड में शामिल चार अपराधियो को गिरफ्तार किया है। जिसमे शामिल अपराधी जितेंद्र विश्वकर्मा बरडीहा गढ़वा, शिवपूजन सिंह धुरकी गढ़वा, अश्वनी कुमार सिंह मझियाव गढ़वा और कुलदीप गंझू बालूमाथ शामिल है। पुलिस ने इसके पास 4 पिस्टल, 3 जिंदा कारतूस, 4 मैगजीन, 4 मोबाइल, 1 मोटरसाइकिल, 1  राउटर, 2 टी शर्ट, 1 ट्राउजर और 1 गमछी शामिल है।

Advertisement

वहीं पूरे मामले में लातेहार एसपी अंजनी अंजन ने बताया कि घटना के बाद पुलिस एसआईटी टीम गठित कर मामले जांच की। जांच के क्रम में पता चला कि टीएसपीसी नक्सलियों ने डराने और धमकाने को लेकर अपराधियों को पैसा दिया। उसके बाद भाजपा नेता राजेन्द्र साहू ने अपराधियों का पीछा किया। अपराधियों ने उन्हें गोली मार दी और वे घायल हो गए। जहां रांची में इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई।

एसपी ने बताया कि टीएसपीसी नक्सलियों से राजेन्द्र साहू पैसे की लेनदेन की बात सामने आई है। जिसकी जांच की जा रही है। पूर्व में टीएसपीसी के हार्डकोर नक्सली आक्रमण ने हमला का प्रयास किया था, साथ ही इसको लेकर 2 अपराधियो के द्वारा राजेन्द्र साहू की रेकी करने का डील हुई थी। पुलिस गिरफ्तार अपराधियों के पास हत्याकांड में उपयोग किये गए 4 पिस्टल सहित जिंदा कारतूस और सामान बरामद किया है। 

(लातेहार से अशीष वैद्य की रिपोर्ट)

ये भी पढ़ें: Jharkhand: BJP प्रदेश अध्यक्ष मरांडी ने जनसभा को किया संबोधित, CM हेमंत सोरेन पर लगाए गंभीर आरोप

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *