Advertisement

पीएम आवास योजना के तहत 10,000 घर बनाने की तैयारी, विशेषज्ञों ने किया निरीक्षण

संजय कुमार, विशेष पदाधिकारी, जमशेदपुर अधिसूचित क्षेत्र समिति

संजय कुमार, विशेष पदाधिकारी, जमशेदपुर अधिसूचित क्षेत्र समिति

Share
Advertisement

Jamshedpur: जमशेदपुर के बिरसानगर में केंद्र और राज्य सरकार के सहयोग से प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत लगभग 10,000 आवास बनाएं जा रहे हैं। उस काम को तेजी लाने के लिए जमशेदपुर अधिसूचित क्षेत्र समिति के साथ रांची की टीम ने प्रोजेक्ट का निरीक्षण किया, और कई दिशा निर्देश दिए, साथ ही साथ काम में लापरवाही करने वाले दो ठेकेदारों को ब्लैक लिस्ट किया गया।

Advertisement

जमशेदपुर अधिसूचित क्षेत्र समिति के तहत प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) के घटक-3 अन्तर्गत बिरसानगर जमशेदपुर में बन रहे किफायती आवास परियोजना में कुल 9592 आवासों का निर्माण किया जाना है।  जिसमें अबतक कुल 7372 आवास का निर्माण कार्य शुरू हो गया है, जिसका निरीक्षण नगर विकास एवं आवास विभाग के विशेषज्ञ राजन कुमार, मुकेश कुमार झा, दीपक कुमार द्वारा जमशेदपुर अधिसूचित क्षेत्र समिति के विशेष पधाधिकारी संजय कुमार जी के साथ किया गया।

 जिसमें मुख्य रूप से कार्य कर रहे जुडको तथा सभी संवेदकों के साथ बैठक कर र्भौतिक प्रगति का स्थल निरीक्षण किया गया एवं कार्य मे तेजी लाने, गुणवत्ता पूर्ण कार्य करने का निर्देश दिया गया ताकि लाभुकों से ससमय किस्त प्राप्त कर योजना ससमय पूर्ण किया जा सके साथ ही कार्य मे लगे सभी लोगों को सुरक्षा मानकों को ध्यान मे रखकर निर्माण कार्य कराने से संबंधित निर्देश दिया गया।

वहीं मीडिया से बात करते हुए उन्होंने कहा कि यह प्रोजेक्ट केंद्र सरकार का ड्रीम प्रोजेक्ट है और अब तक का सबसे बड़ा प्रोजेक्ट जमशेदपुर शहर में बन रहा है।  केंद्र और राज्य सरकार के सहयोग से इसे तेजी लाने के लिए कई दिशा निर्देश दिए जा रहे हैं वहीं दूसरी तरफ इन फ्लैटों को बुकिंग करने वाले लगभग 2000 लाभुकों को रद्द किया जाएगा और नए सिरे से मैं 2000 लाभुकों को जोड़ा जाएगा। जिससे शहर के हर एक गरीब को अपना मकान मिल सके।

रिपोर्ट- बरुण कुमार

ये भी पढ़े:Chhattisgarh: कुपोषण से यह कैसी लड़ाई, जब पोषण आहार ही नहीं पहुंच रहा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *