Advertisement

Jharkhand: हेमंत सरकार का पार्ट- 2 है नई सरकार- सीएम चंपई सोरेन

Share
Advertisement

Jharkhand: झारखंड के मुख्यमंत्री चंपई सोरेन ने विधानसभा में बहुमत परीक्षण हासिल कर लिया है। उनके पक्ष में 47 वोट डाले गए। और विपक्ष में 29 वोट पड़े। आज का दिन चंपई सोरेन के लिए बेहद अहम रहा।  

Advertisement

Jharkhand: CM चंपई सोरेन ने की हेमंत सोरेन की तारीफ

आज अपने अभिभाषण की शुरुआत सीएम चंपई ने पूर्व सीएम हेमंत सोरेन की तारीफ से की। चंपई सोरेन ने कहा कि कोरोना काल में हेमंत सोरेन के नेतृत्व में सरकार ने काफी अच्छा काम किया। हेमंत बाबू की सरकार ने स्वाथ्य के क्षेत्र में काफी अच्छा काम किया। झारखंड में पिछली डबल ईंजन की सरकार में अस्पतालों में वेंटिलेटर तक नहीं थी। हेमंत बाबू की सरकार ने कोरोना काल में राज्य के किसी निवासी को ना तो भूख से मरने दिया। कोरोना में जिस तरह से लॉकडाउन हुआ, उस वजह से मजदूरों के सामने काफी संकट पैदा हुआ, जो मजदूर जहां था, वहीं रह गए।

हेमंत बाबू की सरकार ने किसी भी प्रवासी मजदूर को दिक्कत नहीं होने दिया। जो मजदूर चप्पल और लूंगी पहनते थे उन्हें हवाई जहाज से घर लाने का काम किया। हेमंत बाबू के नेतृत्व में करीब चार साल सरकार चली। डेढ़ सौ साल से झारखंड की खनिज संपदा का खनन हो रहा है। लेकिन यहां के किसी आदिवासी समाज के किसी नागरिक ने एक भी खनिज संपदा को नहीं छूआ है। बल्कि यहां का खनिज संपदा गुजरात और मुंबई जाता रहा है। जिस इलाके में खनन हुआ, वह इलाका ड्राई हो गया। हेमंत सरकार ने आदिवासी और मूलवासियों की समस्याओं को देर करने की कोशिश करती रही।

‘हमारी सरकार हेमंत सरकार पार्ट-2’- CM चंपई  

सीएम चंपई सोरेन सरकार ने विधानसभा में कहा कि हमारी सरकार हेमंत सोरेन सरकार आ पार्ट 2 है। आपकी समस्या आपके द्वार योजना के तहत एक-एक परिवार तक योजना पहुंचाने का काम हुआ। गुरूजी क्रेडिट कार्ड से 15 लाख रुपये तक देना शुरू किया। यहां के आदिवासी बच्चों को विदेश पढ़ने के भेजना शुरू किया। आज हम झारखंड का इतिहास याद करते हैं तो पता चलता है कि जब-जब आदिवासी नेतृत्व आगे बढ़ने की कोशिश करते हैं तब-तब उन्हें हर तरह के शिकंजे में कस दिया जाता है। आप झारखंड के किसी भी गांव में जाइए आपको हेमंत बाबू की सरकार की योजना देखेंगे। इसे ही विपक्षी पार्टियां मिटाना चाहती है।

ये भी पढ़ें:-Champai Soren: फ्लोर टेस्ट के लिए नीतीश को 12 दिन और चंपई सोरेन को सिर्फ 3 दिन ही क्यों?, कांग्रेस ने कही ये बड़ी बात

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरो को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए.हिन्दी ख़बर ऐप

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *