Advertisement

Jamshedpur: अयोध्या के तर्ज पर लकड़ी और थर्माकोल से बना राम मंदिर

Jamshedpur Ram temple made of wood and thermocol on the lines of Ayodhya jharkhand news in hindi
Share
Advertisement

Jamshedpur: प्रभु श्री राम की प्राण प्रतिष्ठा में अब सिर्फ 1 दिन का समय बचा है। ऐसे में राम भक्तों में इतनी खुशी है की सभी लोग किसी न किसी तरीके से अपनी भक्ति को जाहिर करना चाहते हैं। कई कलाकारों ने श्री राम के लिए अनोखे उपहार बनाए है जिसने लोगों का मन मोह लिया है। इसी क्रम में अब जमशेदपुर के कलाकार ने अयोध्या के तर्ज पर लकड़ी और थर्माकोल से बना राम मंदिर का निर्माण किया है। जिसने सभी का मन मोह लिया है।

Advertisement

लकड़ी से किया राम मंदिर का निर्माण

बता दें, अयोध्या में श्री राम के आगमन को लेकर पूरा देश राममय हो चुका है, जमशेदपुर में लकड़ी दुकानदार की चाहत है कि जमशेदपुर के हर घर में अयोध्या की तरह मंदिर बने और श्री राम हर घर आएं, जिसको लेकर अयोध्या के तर्ज पर श्री राम मंदिर का निर्माण किया जा रहा है, लड़कियों से बने श्री राम का मंदिर लोगों के बीच आकर्षण का केंद्र बना हुआ है, लोग जमकर इसकी खरीदारी कर रहे हैं और ज्यादा से ज्यादा लोग 22 जनवरी को ही अपने घर इस मंदिर को ले जाना चाह रहे है।

राम मंदिर के अपने घर लाने की सभी की इच्छा

हालांकि दुकानदार द्वारा इतना ऑर्डर नहीं ले पा रहे हैं, इतना ही नहीं अयोध्या तर्ज पर मंदिर में बना डोर भी जमशेदपुर में बनाया जा रहा है जिससे लोग अपने घरों में लगवाने का काम कर रहे हैं, दुकानदार का कहना है कि अयोध्या के तर्ज पर बने मंदिर और मंदिर में लगा डोर की बेहद मांग बढ़ गई है, जमशेदपुर के लोग हर घर राम मंदिर और श्री राम को लाना चाह रहे हैं।

रिपोर्ट-वरुण कुमार

ये भी पढ़ें- Bihar News: बिहार से अयोध्या के लिए सीधी फ्लाइट, जानें किराया…

Follow us on- https://twitter.com/home

Facebook- https://www.facebook.com/

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *