Advertisement

Bihar News: बिहार से अयोध्या के लिए सीधी फ्लाइट, जानें किराया…

Bihar News Know the fare for direct flight from Bihar to Ayodhya direct-flight-from-patna-to-ayodhya in hindi news
Share
Advertisement

Bihar News: 1 फरवरी 2024 से बिहार के पटना और दरभंगा से अयोध्या के बीच प्रत्यक्ष फ्लाइट सेवा शुरू हो जाएगी। स्पाईस जेट ने पटना और दरभंगा से उड़ानें चलाई जाएंगी। जिसके बाद पटना से अयोध्या की दूरी एक घंटे में निर्धारित होगी।

Advertisement

फ्लाइट्स की टाइमिंग और कीमत

बता दें, फरवरी से, एमजी 3424 हर दिन अयोध्या से दोपहर एक बजे उड़ान भरेगा और दो बजे पटना एयरपोर्ट पर उतरेगा। साथ ही फ्लाइट संख्या SG3425 पटना से दोपहर 2.25 बजे उड़ान भरेगी और तीन बजकर 25 मिनट पर अयोध्या एयरपोर्ट पर उतरेगी। विमान बुकिंग शुरू हुई। 2999 रुपये इस विमान का नियमित किराया होगा। एक फरवरी से अयोध्या के लिए भी दरभंगा से सीधी उड़ानें शुरू की जाएंगी।

दरभंगावासी में खुशी का माहौल

रेलवे के बाद अब हवाई मार्ग भी अवध की नगरी अयोध्या से सीधे जुड़ जाएगा, जो जानकी सीता की जन्मस्थली मिथिला के दरभंगा से है। दरभंगावासी में खुशी का माहौल है। दरभंगा के सांसद गोपाल जी ठाकुर ने भी स्पाइस जेट की घोषणा का स्वागत करते हुए देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को धन्यवाद दिया। उन्हें बताया गया कि दरभंगा को अयोध्या से पहले अमृत भारत एक्सप्रेस ने जोड़ा था। मिथिलावासी अब दरभंगा से सीधे हवाई सेवा से अयोध्या पहुंच सकेंगे।

पटना से गुवाहाटी

इसके साथ ही रामभक्त अब दरभंगा एयरपोर्ट से अयोध्या सीधे जा सकते हैं। 1 फरवरी से स्पाइसजेट पटना, दिल्ली और गुवाहाटी के बीच नई उड़ानें शुरू करने जा रहा है। दिल्ली से यह विमान पटना जाएगा। फिर पटना से गुवाहाटी उड़ान भरेगा। वापसी में यह विमान गुवाहाट से पटना पहुंचेगा और फिर दिल्ली की ओर उड़ान भरेगा। पटना से गुवाहाटी की सीधी फ्लाइट अभी नहीं है।

ये भी पढ़ें- Maldives: राष्ट्रपति मुइज्जू ने नहीं दी भारतीय विमान को उड़ान की मंजूरी, मासूम बच्चे की मौत…

Follow us on- https://twitter.com/home

Facebook- https://www.facebook.com/

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *