Advertisement

जमशेदपुर: ओला चालक से मारपीट,पुलिस ने किया आरोपी को गिरफ्तार

Share
Advertisement

जमशेदपुर:पिछले दिनों सोनारी थाना अंतर्गत जनता बस्ती के पास ओला चालक के साथ मारपीट करने व वाहन छिनने के मामले में जमशेदपुर पुलिस को मिली सफलता, इस मामले में सोनारी परदेसिया पाड़ा निवासी हरप्रीत सिंह को किया गिरफ्तार

Advertisement

जमशेदपुर:हमला करने वाला आरोपी गिरफ्तार

बुधवार 27 सितंबर की देर रात जमशेदपुर के सोनारी थाना क्षेत्र में एक अपराधी ने ओला चालक संजीत दीप की कार लूट ली और वहां से रफू चक्कर हो गया। लूट-पाट के दौरान अपराधी ने संजीत पर धारदार हथियार से भी हमला किया। जिसकी वजह से वह घायल हो गया। चोट लगने के बाद वह एमजीएम अस्पताल पहुंचा और इसकी सूचना पुलिस को दी। सूचना मिलते ही पुलिस ने जांच शुरू कर दी, और सिदगोड़ा थाना क्षेत्र से लूटी हुई कार बरामद कर। फिल्हाल इस मामले में बहुत खोजबीन के बाद आरोपी हरप्रीत सिंह को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।

जमशेदपुर:क्या थी आरोपी की चाल

संजीत ने पुलिस को बताया कि ओला कार बिष्टुपुर से बुक की गई थी। TMC के पास एक और व्यक्ति कार में बैठा था, लेकिन वह कुछ दूर जाकर उतार गया। एयरपोर्ट पर पहुंचने पर आरोपी ने बारातल्ला छोड़ने को कहा। युवक ने बारातल्ला पहुंचने पर 185 रुपये का बिल दिया, लेकिन उस व्यक्ति ने 200 रुपये कैश दिया। जिसके बाद युवक 15 रुपए ऑनलाइन वापस करने लगा, उसी दौरान एक युवक ने धारदार हथियार से हमला कर दिया और कार लूटकर भाग गया, जिसमें चार हजार रुपये थे।
आरोपी को सिदगोड़ा से किया गिरफ्तार
पीड़ित ने शिकायत के दौरान मोबाइल नंबर भी बताया, जिसके आधार पर आरोपी को सिदगोड़ा में गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने उसका काफी पीछा, आरोपी लगातार पुलिस को चकमा देती रही बड़े ही मसक्कत के बाद और अंततः आरोपी को पुलिस ने घेरकर गिरफ्तार कर लिया।

रिपोर्ट- वरुण कुमार

ये भी पढ़े-https://hindikhabar.com/state/jharkhand/jamshedpur-walkathon-was-organized-large-crowd-of-people-gathered/

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *