Advertisement

Floor Test: फ्लोर टेस्ट के दौरान बोले हेमंत सोरेन, ‘देश के लोकतंत्र में जुड़ा काला अध्याय’

Floor Test hemant soren supports to champai soren
Share
Advertisement

Floor Test: झारखंड में आज फ्लोर टेस्ट यानि विश्वास मत हुआ। इस दौरान रांची की एक विशेष अदालत की अनुमति के बाद पूर्व CM हेमंत सोरेन भी विश्वास मत में हिस्सा लेने पहुंचे। इस दौरान हेमंत सोरेन ने विधानसभा को संबोधित किया। हेमंत सोरेन ने चंपई सोरेने के नेतृत्व में सरकार का समर्थन किया। उन्होंने कहा कि हमारी पूरी पार्टी और गठबंधन दल चम्पाई सोरेन को समर्थन करता है।

Advertisement

Floor Test: पहली बार किसी CM की गिरफ्तारी हुई

हेमंत सोरेन ने विधानसभा को संबोधित करते हुए 32 जनवरी की रात को याद किया। उन्होंने कहा कि, ‘31 जनवरी की काली रात, काला अध्याय देश के लोकतंत्र में नए तरीके से जुड़ा है। मेरे संज्ञान में 31 तारीख की रात को देश में पहली बार किसी मुख्यमंत्री की गिरफ़्तारी हुई है।‘

हेमंत सोरेन ने अपनी गिरफ्तारी के पीछे राजभवन को भी जिम्मेदार ठहराया है। उन्होंने कहा कि, ‘मुझे लगता है इस घटना को अंजाम देने में कहीं न कहीं राजभवन भी शामिल है और जिस तरीके से यह घटित हुआ उससे मैं चकित हूं।’

Floor Test: ‘दलितों पर हो रहा अत्याचार’

पूर्व CM हेमंत सोरेन ने अपने ऊपर लगे आरोपों को गलत बताया। उन्होंने कहा कि झारखंड के हर कोने से आदिवासी-दलित वर्गों से अनगिनत सिपाहियों ने अपनी कुर्बानी दी है। लोगों का करोड़ों रुपए डकार कर विदेशों में बैठे आरोपियों का ED-CBI कुछ नहीं कर पाई। हेमंत सोरेन ने ED-CBI पर आदिवासी दलित-पिछड़ों और बेगुनाहों पर अत्याचार करने के आरोप लगाए।

‘राजनीति से अपना इस्तीफा दे दूंगा’

पूर्व CM हेमंत सोरेन ने दावा किया कि अगर उन पर लगा आरोप सिद्ध होता है तो वे उस दिन राजनीति से इस्तीफा दे देंगे। उन्होंने ED को कहा कि, ‘अगर है हिम्मत तो सदन में कागज पटक कर दिखाए कि यह साढ़े 8 एकड़ की ज़मीन हेमंत सोरेन के नाम पर है, अगर हुआ तो मैं उस दिन राजनीति से अपना इस्तीफा दे दूंगा।’

बुरी नज़र डालने वाले को देंगे मुंह तोड़ जवाब

पूर्व CM हेंमत सोरने ने संबोधन में आगे कहा कि, ‘मुझे कोई गम नहीं कि मुझे आज ED ने पकड़ा है। झारखंड मुक्ति मोर्चा का उदय झारखंड के मान, सम्मा, स्वाभिमान को बचाने के लिए हुआ है और जो भी बुरी नज़र डालेगा उसे हम मुंह तोड़ जवाब देंगे।‘

ये भी पढ़ें- Jharkhand: गिरफ्तारी के खिलाफ हेमंत सोरेन की याचिका पर 12 फरवरी को अगली सुनवाई, कोर्ट ने ED से मांगा जवाब

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरो को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *