Advertisement

देवघर के बैद्यनाथ धाम में पांचवें सोमवार पर दिखा विहंगम दृश्य, उमड़ी भक्तों की भीड़

Share
Advertisement

देवघर के बाबा बैद्यनाथ धाम मंदिर में मलमास की तीसरी और श्रावणी मेला की पांचवी सोमवारी को लेकर श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ी। सुबह 3 बजे मंदिर का पट खोला गया और सरदारी पूजा के बाद आम भक्तों के लिए अरघा सिस्टम से जल अर्पण शुरू कराया गया l मौके पर देवघर डीसी देवघर एसपी और देवघर एसडीओ रूट लाइन और मंदिर में मौजूद रहे कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच पांचवी सोमवारी को श्रद्धालुओं को बाबा के दर्शन और जल अर्पण कराया जा रहा है। देर रात से ही श्रद्धालु कतार में खड़े थे और आज भक्तों की कतार B.Ed कॉलेज तक पहुंची।

Advertisement

हालांकि बेहतर व्यवस्था की वजह से कतार लगातार छोटी होती गई देवघर एसडीओ और मंदिर प्रभारी दीपांकर चौधरी ने कहा कि ‘सभी व्यवस्थाएं श्रावणी मेला की तर्ज पर दुरुस्त की गई है। 3:00 बजे मंदिर का पट खोला गया और सरकारी पूजा के बाद आम भक्तों को दर्शन कराया जा रहा है। इसके अलावा कम समय में जल अर्पण के लिए शीघ्र दर्शन की भी व्यवस्था दी गई है। वहीं सरदार पंडा ने बताया कि पुरुषोत्तम मास में दर्शन और जल अर्पण का विशेष लाभ मिलता है उनके द्वारा आज सरदारी पूजा की गई।

सभी भक्तों के लिए बाबा भोलेनाथ से प्रार्थना भी की गई सरदार पंडा ने कहा कि पुरुषोत्तम मास और सावन दोनों ही महीनों में शिव के दर्शन और जल अर्पण का विशेष महत्व है। आज भक्तों ने आंतरिक अर्घा और वाह्य अर्घा से जल अर्पण किया और बेहतर सुविधाओं के लिए जिला प्रशासन को धन्यवाद भी दिया।

(देवघर से पप्पु भारतीय की रिपोर्ट)

ये भी पढ़ें: देव नगरी देवघर को मिली वंदे भारत की सौगात, पटना से हावड़ा के लिए शुरू हुई वंदे भारत ट्रेन

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *