झारखंड: मुखिया के नेतृत्व में चला खसरा और रुबैला टीकाकरण अभियान

झारखंड: राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन स्वास्थ्य चिकित्सा शिक्षा एवं परिवार कल्याण विभाग झारखण्ड सरकार द्वारा संपूर्ण झारखण्ड के जिलों एवं पंचायतों में खसरा और रुबैला टीकाकरण अभियान चलाई जा रही हैं। इस अभियान के तहत 9 माह से 15 वर्ष तक की उम्र के सभी बच्चों को यह टीका दिया जाना हैं। इसी के तहत एगयरकुण्ड प्रखण्ड अंतर्गत शिवलीबाड़ी उत्तर पंचायत के उर्दू विद्यालय में मुखिया मलका मेहर निगाह एवं स्वास्थ्य कर्मियों की उपस्थिति में मंगलवार को टीकाकरण अभियान चलाया गया और मुखिया के द्वारा लोगों को जागरूक भी किया गया की खसरा और रुबैला दोनों ही जानलेवा बीमारी है।
जो कि वायरस द्वारा फैलता है जिस की रोकथाम के लिए झारखण्ड सरकार द्वारा अभियान चला रही है इस अभियान के तहत सभी स्कूलों, समुदायिक केंद्रों, आंगनबाड़ी केंद्रों एवं सरकारी स्वास्थ्य केंद्रों पर निशुल्क लगाए जा रहा है। जो बच्चे एम.एम.आर का टीका पहले से लगाए जा चुका है, तो उसे भी यह टीका लगाया जा रहा है। यह टीका पूर्ण रूप से सुरक्षित है और स्वास्थ्य कर्मियों द्वारा बच्चे को लगाया जा रहा है। झारखंड सरकार कृतसंकल्प है की झारखंड में बच्चों में कुपोषण की शिकार ना हो जिसके तहत राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन झारखंड स्वास्थ चिकित्सक शिक्षा एवं परिवार कल्याण विभाग झारखंड सरकार द्वारा सभी जिले सभी पंचायतों में निशुल्क टीकाकरण की जा रही है जिससे ग्रामीणों का लाभ मिल रहा है। स्वस्थ एवं समृद्ध झारखंड बनाने को लेकर सरकार की इस सराहनीय पहल है। टीकाकरण के दौरान ज्यादातर बच्चे टीका लेते दिखे इस मौके पर स्वास्थ्य कर्मी के साथ-साथ काफी संख्या में अभिवाहक भी उपस्थित थे।
रिपोर्ट – पंकज विद्रोही, संवाददाता निरसा झारखंड
ये भी पढ़ें: प्रदेश के विकास के लिए स्व. हेमवती नंदन बहुगुणा का विजन था स्पष्ट: सीएम योगी