Advertisement

गीत के माध्यम से जेडीयू बताएगी सरकार के काम, प्रचार वाहन भी रवाना

JDU election campaign

JDU election campaign

Share
Advertisement


JDU election campaign: लोकसभा चुनाव को लेकर सारे दल अपने-अपने स्तर से कवायद कर रहे हैं, उसी क्रम में जनता दल यूनाइटेड ने भी मंगलवार को प्रचार के लिए अपना थीम सांग लॉन्च कर दिया. इस दौरान पार्टी के वरिष्ठ मंत्री और कार्यकर्ता भी मौजूद रहे.

Advertisement

पार्टी के प्रदेश ऑफिस में आयोजित इस कार्यक्रम में राज्यसभा एमपी संजय झा, मंत्री विजय चौधरी, अशोक चौधरी, एमएलसी ललन सर्राफ, रविंद्र सिंह के अलावा विभिन्न प्रकोष्ठों के प्रदेश अध्यक्ष उपस्थित थे। इस मौके पर मंत्री विजय चौधरी ने कहा कि हमारी पार्टी की उपलब्धियों को लेकर थीम सॉन्ग की लांचिंग है।

उन्होंने कहा कि प्रचार का तरीका चाहे कितना भी बदला हो लेकिन आकर्षक गीत का असर कम नहीं होता। अगर कोई गाना पसंद आ जाता है तो गुनगुनाते रहते हैं। हमें पूरा विश्वास है कि जिन गीतों की तैयारी की गई है, सुरमई गीतों को संजोया गया है, वो अमिट छाप छोड़ेंगे। इसके लिए पूरी टीम को बधाई है.

वहीं राज्य सभा एमपी संजय झा ने कहा कि पांच मिनट का गीत, पावरफुल सॉन्ग, सीएम के काम को तो फिल्म में भी नहीं पूरा कर सकते। टीम में काफी  लोग लगे हुए थे, सबका कॉन्सेप्ट था। सबने इस पर काम किया है। कॉन्सेप्ट बहुत ही अच्छा है। मुझे लगता है कि लोगों के दिल दिमाग में यह बात जाएगी कि किस तरीके से नीतीश कुमार ने काम किया है.

उन्होंने कहा, उनका जो मोटो है उसे प्रदेश की जनता कह रही है। भविष्य नीतीश जी की तरफ संवेदना के साथ आग्रह कर रहा है मांग भी कर रहा है और प्रेरणा भी दे रहा है। कदम बढ़ाने की प्रेरणा दे रहा है।


उन्होंने कहा, जो लोग भी नीतीश जी के प्रति संवेदना रखते हैं। जिनको उनकी विचार धारा पर विश्वास है उन लोगों को अच्छा लगेगा और जिन लोगों को इस विकास से फायदा हुआ है, उन लोगों को भी प्रेरित करेगा। वही अपनी बेटी शांभवी चौधरी के समस्तीपुर से चिराग पासवान की पार्टी के तरफ से मैदान में उतारे जाने पर अशोक चौधरी ने कहा कि टिकट दिलाने में मेरी कोई भूमिका नहीं है।

उन्होंने कहा टिकट को दिलाने में उनके ससुर और उनके पति की भूमिका है। मैं एक राजनीतिक आदमी हूं। कई चुनाव लड़ चुका हूं। बेटी चुनाव लड़ रही है तो चुनाव प्रचार में भी जाऊंगा। यह इतना जबरदस्त और कर्णप्रीय गीत है कि इसकी आवाज में संदेश है। यह बिहार के लोगों के दिल की धड़कन बन जाएगा और पूरे देशवासियों को मंत्र मुक्त भी कर देगा।


लोकसभा चुनाव को लेकर जदयू ने मंगलवार को हाईटेक प्रचार वाहनों को रवाना कर दिया। इन वाहनों को जदयू के प्रदेश कार्यालय में आयोजित एक कार्यक्रम में हरी झंडी दिखाई। गई इस मौके पर मंत्री विजय कुमार चौधरी मंत्री अशोक चौधरी ने हरी झंडी दिखाई।

यह सभी हाईटेक प्रचार वाहन कई तरह की सुविधाओं से युक्त हैं. इनमें एलईडी स्क्रीन भी लगाई गई है. जिसमें नीति सरकार द्वारा किए गए और कराए जा रहे कार्यों के बारे में विस्तृत जानकारी देने की कोशिश की गई है। यह सभी वाहन राजधानी के साथ प्रदेश भर में भ्रमण करेंगे और लोगों तक जदयू सरकार और नीतीश कुमार के प्रयासों को बताने की कोशिश करेंगे।

रिपोर्टः सुजीत श्रीवास्तव, ब्यूरोचीफ, बिहार

यह भी पढ़ें: घर में आग लगने से दो मासूम बच्चे जिंदा जले, बाइक सहित अन्य सामान का भी नुकसान

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र,  बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरो को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अन्य खबरें