Advertisement

महागठबंधन तीन मार्च को गांधी मैदान में करेगा ‘जन विश्वास महारैली’

Jan Vishwas Maharally

Jan Vishwas Maharally

Share
Advertisement

Jan Vishwas Maharally: महागठबंधन के दलों के नेताओं की संयुक्त बैठक राष्ट्रीय जनता दल के राज्य कार्यालय, पटना में राजद के प्रदेश अध्यक्ष जगदानन्द सिंह की अध्यक्षता में हुई। बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि लोकतंत्र एवं संविधान बचाने के लिए दिनांक 03 मार्च, 2024 को पटना के गांधी मैदान में ‘‘जन विश्वास महारैली’’ आयोजित किया जाएगा।

Advertisement

इन नेताओं ने लिया सर्वसम्मति से निर्णय

इस अवसर पर कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष डॉ. अखिलेश प्रसाद सिंह, कांग्रेस के वरिष्ठ नेता कृपानाथ पाठक, भाकपा माले के पोलित ब्यूरो सदस्य कॉमरेड मीना तिवारी, वरिष्ठ नेता केडी यादव, कॉमरेड अभ्युदय, सीपीआई के राज्य सचिव कॉमरेड रामनरेश पाण्डेय, सीपीआई नेता कॉमरेड जानकी पासवान, कॉ रामबाबू कुमार, सीपीआई (एम) के कॉमरेड सर्वोदय शर्मा, कॉमरेड अरूण कुमार, राष्ट्रीय जनता दल के राष्ट्रीय प्रधान महासचिव अब्दुलबारी सिद्दिकी, राष्ट्रीय महासचिव श्याम रजक, भोला यादव, प्रदेश उपाध्यक्ष वृषिण पटेल, प्रदेश प्रधान महासचिव रणविजय साहू की उपस्थित रहे।

पार्टी के मुख्य नेता करेंगे संबोधन

इस महारैली को राष्ट्रीय जनता दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू प्रसाद, बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी प्रसाद यादव, कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष सह वरिष्ठ नेता राहुल गांधी, भाकपा माले के कॉमरेड दीपांकर भट्टाचार्या, सीपीआई के कॉमरेड डी राजा, सीपीआई (एम) के कॉमरेड सीताराम येच्यूरी सहित सभी दलों के प्रदेश अध्यक्ष और वरिष्ठ नेता संबोधित करेंगे।

महागठबंधन सरकार की ये उपलब्धियां गिनाएंगे

संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए नेताओं ने कहा कि 17 महीने बनाम 17 साल के कार्यों के साथ-साथ बिहार में हुए जातीय गणना, आरक्षण की व्यवस्था को 75 प्रतिशत किए जाने सहित निम्नलिखित मुद्दों पर रैली में चर्चा की जाएगी। महागठंधन के इन कार्यों को जनता को बताया जाएगा।

  • 35.42 लाख परिवारों को घर बनाने के लिए 1.20 लाख रूपया दिलाने एवं सभी गृहविहीनों को घर दिलाने एवं बिना वैकल्पिक व्यवस्था के घरों बस्तियों के उजाड़ने पर रोक.
  • स्वास्थ्य सेवाओं में अप्रत्याशित सुधार के साथ-साथ एक लाख पैंतीस हजार से अधिक स्वास्थ्यकर्मी की बहाली प्रक्रिया को अंतिम चरण तक पहुंचाने का निर्णय.
  • किसानों के उत्पादों की बिक्री के लिए मंडी व्यवस्था की पुर्नबहाली एवं एम.एस.पी. को कानूनी प्रावधान दिए जाने.
  • शहरों में वाटर ड्रेनेज व्यवस्था, सड़कों, पुलों, बाइपास एवं ग्रामीण सड़कों का निर्माण कराया जाना.
  • वर्षों से लंबित मांग नियोजित शिक्षकों को राज्यकर्मी का दर्जा दिये जाने का निर्णय.
  • गुणवत्तापूर्ण शिक्षा की नींव रखने तथा गुणवत्तापूर्ण शिक्षकों की नियुक्ति किए जाने.
  • बिहार में प्रथम बार टूरिज्म पॉलिसी, स्पोर्ट्स पॉलिसी और आईटी पॉलिसी लाना.
  • आंगनबाड़ी सेविका, सहायिका और पंचायत प्रतिनिधियों का मानदेय बढ़ाना.
  • ममता और आशा कार्यकर्ताओं को प्रोत्साहन राशि बढ़ाने के लिए पहल की.
  • 76 हजार से अधिक कर्मचारियों को पदोन्नति दिलाने का काम किया.
  • विकास और निवेश के बड़े-बड़े प्रोजेक्ट पर काम किया.
  • 94.35 लाख गरीबों को दो-दो लाख रूपये दिये जाने.
  • चार लाख से अधिक युवाओं को नौकरी दिये जाने.
  • खेल में मेडल लाओ नौकरी पाओ योजना लागू.
  • पर्यटन के क्षेत्र में बढ़ावा दिया.

कहा कि, साथ ही जनता के हितों में विकास कार्यों को महागठबंधन सरकार ने हर स्तर पर आगे बढ़ाया। बिहार में विकास, नौकरी, रोजगार, आरक्षण व्यवस्था में बढ़ोतरी तथा जातीय गणना के बाद से हीं कहीं न कहीं साजिश शुरू हुई और जिन लोगों ने सत्ता प्राप्ति के लिए लोभ की राजनीति को बढ़ावा दिया उन्हीं लोगों ने इस तरह का माहौल बनाया और कहीं न कहीं बिहार में महागठबंधन सरकार को हटाने में अपनी भूमिका अदा की।

इन मुद्दों पर भी रहेगा फोकस

बिहार तथा देश में महिलाओं पर हो रहे उत्पीड़न को रोकने के लिए मुकम्मल कानून बनाया जाने, महंगाई रोकने, रसोई गैस की बढ़ती कीमतों को कम करने तथा लोकतंत्र और संविधान को बचाने के लिए महागठबंधन के द्वारा ‘‘जन विश्वास महारैली’’ पटना के गांधी मैदान में 03 मार्च, 2024 को आयोजित की जाएगी। इस अवसर पर संवाददाता सम्मेलन में राजद के प्रदेश प्रवक्ता एजाज अहमद, चितरंजन गगन, मृत्युंजय तिवारी, सारिका पासवान, मधु मंजरी, पूर्व विधायक दीनानाथ सिंह यादव, प्रदेश महासचिव प्रमोद कुमार राम सहित अन्य नेता उपस्थित थे।

रिपोर्टः सुजीत श्रीवास्तव, ब्यूरोचीफ, बिहार

यह भी पढ़ें: हम पार्टी ने पंचायत स्तरीय कार्यकर्ता महासम्मेलन को सफल बनाने के लिए निकाला प्रचार रथ

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए।”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अन्य खबरें