Advertisement

Indore News: पत्नी से परेशान होकर जनरल मैनेजर ने की आत्महत्या

Share
Advertisement

Indore News: मामला इंदौर के लसूड़िया थाना क्षेत्र का है। यहां रहने वाले एक निजी कंपनी के जनरल मैनेजर ने फांसी लगा ली। जान देने से पहले जीएम ने दो पन्नों का सुसाइड नोट छोड़ा है। जिसमे उसने अपनी पत्नी पर गंभीर आरोप लगाए हैं। पुलिस ने सुसाइड नोट को जब्त कर जांच शुरू कर दी है।

Advertisement

दो पन्नों का सुसाइड नोट छोड़ा

पुलिस ने बताया कि घटना एमआर-6 महालक्ष्मी नगर (काउंटी पार्क के पास) की है। हितेश पुत्र लक्ष्मण पाल ने फांसी लगा कर आत्महत्या कर ली है। हितेश निजी कंपनी में जनरल मैनेजर था। उसके पास से एक सुसाइड नोट मिला है, इसमें मृतक हितेश ने लिखा- 10 फरवरी 2023 को मैंने अपनी पत्नी को उसके दोस्त कृष्णा राठौर निवासी रतलाम (मावाा वाला) के साथ देख लिया था। मैं पिछले कई दिनों से इन पर नजर बनाए हुए था। मैं इनके व्हॉट्सएप चेट पर भी नजर बनाए हुए था। यह दोनों मंदिर के पास एक रूम पर मिला करते थे। 10 फरवरी को मंदिर पर मिलने के बाद यह रूम पर ही जाने वाले थे। का भी हितेश ने दोनों के बीच एक-डेढ़ साल से संबंध होने के बारे में अपने सुसाइड नोट में लिखा है।

मेरी मौत के तीन जिम्मेदार है

हितेश ने लिखा है कि उसकी मौत के तीन लोग जिम्मेदार हैं। पत्नी नीलू,कृष्णा राठौर और रानी उदासी निवासी मनासा (रतलाम)। हितेश ने अपने परिवार के लोगो से माफी भी मांगी है। फिलहाल आरोपों को लेकर पुलिस जांच कर रही है।

सुसाइड नोट में लिखी जांच की मांग

हितेश ने अपने सुसाइड नोट में जांच करने के बारे में लिखा और कहा कि केस की निष्पक्ष जांच होना चाहिए। पिस्टल भी बेडरूम में मिल जाएगी। मंदिर में तांत्रिक क्रिया की सामग्री भी मिल जाएगी।

ये भी पढ़ें : Indore Temple: इंदौर में नया अन्नपूर्ण मंदिर तैयार, शुक्रवार को होगा लोकार्पण


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *